21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: रातू में कार्तिक उरांव की जयंती मनायी गयी, सभी के हितैषी थे कार्तिक बाबू

रातू: कार्तिक बाबू सभी के विकास के लिए सोचते थ़े उन्हें समाज में व्याप्त अशिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी की बुनियादी समस्याओं को जानकारी थी, जिसे समाप्त करने की हरसंभव कोशिश की. ये बातें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई दामोर ने कही़ वे गुरुवार को परिषद की ओर से आदिवासी बाल विकास […]

रातू: कार्तिक बाबू सभी के विकास के लिए सोचते थ़े उन्हें समाज में व्याप्त अशिक्षा, स्वास्थ्य, गरीबी की बुनियादी समस्याओं को जानकारी थी, जिसे समाप्त करने की हरसंभव कोशिश की. ये बातें अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोमजी भाई दामोर ने कही़ वे गुरुवार को परिषद की ओर से आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू में आयोजित कार्तिक उरांव की 90वीं जयंती समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.

विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद सुबोध कांत सहाय ने कहा कि विकास पर विश्वास करनेवाले आदिवासियों का आजादी के 66 वर्षों बाद भी विकास नहीं हो पाया है़ इनके विकास के लिए परिषद् के लोगों को पहल करनी होगी़ दिवाकर मिंज, आरआर प्रसाद, डॉ बीपी केसरी व टीपी भगत ने कार्तिक बाबू के बताये मार्ग पर काम करने की अपील की़ इससे पूर्व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर समारोह की शुरुआत की गयी व ट्राइबल इंडिया पुस्तक का विमोचन किया गया़ अध्यक्षता डेलोमय हांसदा ने की. स्वागत प्राचार्य रंजीत मिश्र ने किया.

मौके पर नागपुरी गायक मधु मंसुरी व मुकुंद नायक समेत राज्य के बाहर से आये प्रतिनिधियों ने आकर्षक लोक-गीत, संगीत प्रस्तुत की़ समारोह में डॉ लक्ष्मण उरांव, खोखन सरदार, बीसी दत्ता, भौमिक शाह, मनोहर उरांव, गिरधारी लाल गंझू, सरयू सिंह, उदय जायसवाल, सपना रानी, बुधुवा उरांव, कमल खलखो व राजेंद्र खलखो सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें