रांची: दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं से शहर के अधिवक्ता भी आक्रोशित हैं. अधिवक्ताओं ने रांची जिला बार एसोसिएशन को पत्र लिख कर अपील की है कि बच्चियों के साथ दुष्कर्म करनेवाले व्यक्तियों की पैरवी नहीं करें. पत्र में कई अधिवक्ताओं ने हस्ताक्षर किये हैं. एसोसिएशन के सचिव कुंदन प्रकाशन ने भी कहा है कि अधिवक्ता दुष्कर्मियों के मामले की पैरवी नहीं करें.
दुष्कर्म के मामले पर सुनवाई आज
रांची: हाइकोर्ट में 30 अप्रैल को डोरंडा के दरजी मुहल्ला सहित अन्य दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर स्वत: संज्ञान से दर्ज जनहित याचिका पर सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने मुख्य सचिव, गृह सचिव व डीजीपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था.
कोर्ट ने कहा था कि 16 दिसंबर 2012 को दिल्ली की घटना के बाद बदले कानून के अनुसार दुष्कर्म को रोकने के लिए राज्य सरकार ने क्या कदम उठाये हैं. विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है.