रांची: लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने कहा है कि युवा अपने अंदर नेतृत्व करने की क्षमता विकसित करें. युवा ही देश के भविष्य हैं. आज भारतीय सेना देश की सुरक्षा व मान-मर्यादा की रक्षा के साथ-साथ सामाजिक कार्यो, आपदा से निबटने में अहम भूमिका निभा रही है. जेनरल ज्ञान भूषण 29 अप्रैल को रांची विवि एनएसएस के तत्वावधान में मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में राष्ट्रीय निर्माण में भारतीय सेना के योगदान विषय पर व्याख्यान दे रहे थे.
जनरल ज्ञान भूषण ने कहा कि आर्मी में संगीत का बहुत ही महत्व है. इससे जवानों को प्रेरणा मिलती है. उन्होंने भारतीय सेना के कार्यो को पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से समझाया. सैंफोनी बैंड आर्मी का गौरव है.
कुलपति डॉ एलएन भगत ने कहा कि विवि के लिए यह गौरव की बात है कि सेना के आला अधिकारी युवाओं को प्रेरणा देने विवि कैंपस में आये हैं. संचालन डॉ कमल कुमार बोस ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रतिकुलपति डॉ ए रजीउद्दीन ने किया. मौके पर रांची विवि के पूर्व कुलपति प्रो एसएस कुशवाहा, रजिस्ट्रार एके चौधरी, एनएसएस क्षेत्रीय प्रमुख दीपक कुमार, एनएसएस को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके झा सहित लगभग 500 एनएसएस/एनएससी कैडेट, शिक्षक व आर्मी के अधिकारी उपस्थित थे.
युवाओं को आर्मी में भरती प्रक्रिया की जानकारी भी दी गयी. मौके पर आर्मी द्वारा सैंफोनी बैंड बजाया गया. इसमें सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा.., कदम-कदम बढ़ाये जा.., क्यों न लागे मन.., द मूवमेंट.. सहित एआर रहमान द्वारा स्वरबद्ध देशभक्ति गीत के धुन बजाये गये.