18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

50 हजार से अधिक लेकर चलनेवाले सावधान

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए टीमें बनायी गयी हैं. प्रत्याशियों पर अनुवीक्षण पदाधिकारियों के अलावा स्टेटिक सर्विलांस टीम व वीडियो विविंग टीम नजर रखेगी. 50 हजार रुपये से अधिक लेकर चलने वाले वाहन सीज कर लिये जायेंगे. उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने टीम के […]

रांची : विधानसभा चुनाव के दौरान सभी प्रत्याशियों के खर्च पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए टीमें बनायी गयी हैं. प्रत्याशियों पर अनुवीक्षण पदाधिकारियों के अलावा स्टेटिक सर्विलांस टीम व वीडियो विविंग टीम नजर रखेगी. 50 हजार रुपये से अधिक लेकर चलने वाले वाहन सीज कर लिये जायेंगे.

उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिया है कि रुपये लेकर चलने वाले वाहनों की गहनता से जांच कर रिपोर्ट दें. अगर किसी वाहन में रुपये लाये जा रहे हैं तो उनमें बैठे व्यक्ति से पूछताछ की जाये और पैसे से संबंधित सारे दस्तावेज मांगे जायें. अगर दस्तावेज सही है तो ही उन्हें छोड़ा जाये. रुपये से संबंधित दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में वाहन जब्त कर लिये जायें. डीसी ने बताया कि सभी बैंकों को भी पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है कि 50 हजार रुपये से अधिक नगद हस्तांतरण की सूचना जरूर दें. वेवजह किसी को परेशान न करें.

सर्विलांस टीम को चेक पोस्ट बनाने के लिए भी कहा गया है. ताकि, संदेह होने पर वाहनों की गहनता से जांच की जा सके. किसी एटीएम में पैसा डालने जा रहे वैन को जांच कर छोड़ दिया जाये. बैठक में उप विकास आयुक्त राहुल कुमार सिन्हा, एडीएम विधि व्यवस्था इकबाल आलम अंसारी, अपर समाहर्ता शैलेंद्र कुमार लाल, एनडीसी ज्ञानेन्द्र कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रवीण प्रकाश सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें