रांची: रिम्स अस्पताल परिसर के अधिकतर लिफ्ट खराब हो गये हैं. इससे गर्भवती और गंभीर मरीजों को सीढ़ी चढ़ कर चौथे तल्ले पर स्थित लेबर रूम में आना पड़ रहा है. कई लिफ्ट तो एक साल से खराब है, लेकिन इसे बनाया नहीं गया है. गर्भवती महिलाओं की समस्या को देखते हुए महिला एवं प्रसूति विभाग की ओर से रिम्स प्रबंधन को कई बार लिफ्ट दुरुस्त कराने का आग्रह किया गया, लेकिन उनकी भी सुनी नहीं गयी. मंगलवार को काम कर रहा दो और लिफ्ट भी खराब हो गये. गर्भवती महिला के परिजन हो-हल्ला करने लगे. हल्ला सुन कर लिफ्ट मैन वहां से भाग खड़ा हुआ.
सात में पांच लिफ्ट बंद
रिम्स के अस्पताल परिसर के लिए नौ लिफ्ट हैं, लेकिन इसमें से पांच बंद पड़े हैं. लिफ्ट संख्या पांच, छह, सात व आठ एक साल से खराब पड़े हैं. पूरे अस्पताल परिसर में दो लिफ्ट काम करते हैं, जहां मरीजों की भीड़ लगी रहती है.
बिजली विभाग की जिम्मेदारी
रिम्स के लिफ्ट की देखरेख की जिम्मेदारी बिजली विभाग की है. अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि लिफ्ट के खराब होने की सूचना बिजली विभाग को दे दी जाती है, फिर भी कोई इसे बनाने नहीं आता. कई लिफ्ट कर्मचारियों की कमी के कारण बंद रहता है. वहीं प्रशासनिक भवन का लिफ्ट खराब होने पर तुरंत बन जाता है.