मॉरीशस भारत का हमेशा से एक अटल दोस्त और साझेदार होगातीन दिवसीय दौरे पर मॉरीशस गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पोर्ट लुईस. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधांे को याद करते हुए दोनों देशों की ओर से साझा किये गये लोकतांत्रिक मूल्यांे की सराहना की. साथ ही, यह भी कहा कि हिंद महासागर के इस राष्ट्र का भारत हमेशा ही एक अटल दोस्त और साझेदार रहेगा. यहां की तीन दिवसीय यात्रा पर आयीं सुषमा ने अप्रवासी दिवस के मौके पर भाषण देते हुए कहा,’180 साल पहले यहां की अपनी यात्रा शुरु करनेवालों को हमारी श्रद्धांजलि. इस पावन मौके पर अप्रवासी घाट पर मौजूद होना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है.’ मॉरीशस मंे प्रथम भारतीय गिरमिटिया मजदूरांे के पहुंचने के 180 साल पूरे होने पर यह दिवस मनाया जा रहा है.भोजपुरी में बोलीं सुषमा स्वाराज सुषमा स्वराज ने भोजपुरी मंे कुछ वाक्यों के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. उनकी इस बात को श्रोताओं ने खूब सराहना की. सुषमा ने कहा कि दो नवंबर 1834 की ऐतिहासिक तारीख को याद कर हम उन सभी पूर्वजांे को याद करेंगे जो इस द्वीप के तट पर भारत से और दुनिया के अन्य हिस्सों से पहुंचे थे. अपनी मेहनत, आंसू, पसीने और बलिदान के जरिये उन्होंने बादवाली पीढि़यों को सुविधा और सुरक्षा के साथ रहने के लिए सक्षम किया. इस दौरान मॉरीशस के राष्ट्रपति राजकेश्वर प्रयाग, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और विदेश मंत्री अरविन बोलवेल भी इस दौरान श्रोताओं में शामिल थे. सुषमा ने कहा कि भारत से गिरमिटिया मजदूरांे के आगमन का सालगिरह आत्मावलोकन का एक मौका है.
सुषमा ने भारत, मॉरीशस मित्रता की सराहना की, कहा
मॉरीशस भारत का हमेशा से एक अटल दोस्त और साझेदार होगातीन दिवसीय दौरे पर मॉरीशस गयीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पोर्ट लुईस. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने रविवार को भारत और मॉरीशस के बीच ऐतिहासिक संबंधांे को याद करते हुए दोनों देशों की ओर से साझा किये गये लोकतांत्रिक मूल्यांे की सराहना की. साथ ही, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement