23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटोमोबाइल का उदघाटन छह को

बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के समीप छह नवंबर को ग्रीन सिटी ऑटोमोबाइल का उदघाटन किया जायेगा. यह जानकारी संचालक अमित कुमार साहू ने दी.इंद मेला में उमड़े लोगबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के पांगुर में इंद मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि […]

बानो (सिमडेगा). बानो प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के समीप छह नवंबर को ग्रीन सिटी ऑटोमोबाइल का उदघाटन किया जायेगा. यह जानकारी संचालक अमित कुमार साहू ने दी.इंद मेला में उमड़े लोगबानो(सिमडेगा). बानो प्रखंड के पांगुर में इंद मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि प्रमुख जॉर्ज महतो ने फीता काट कर किया. कार्यक्रम की शुरुआत महावीर साहू ने भक्ति वंदना प्रस्तुत कर किया. इसके बाद रांची से आये कलाकरों के द्वारा एक से बढ़ कर एक गीत व नृत्य प्रस्तुत लोगों का रात भर मनोरंजन किया. कार्यक्रम में आरती देवी, अनुराधा, सुहाना, कमला, गौतम सिंह, नरायण बड़ाइक, चंदन दास ने गीत प्रस्तुत कर लोगों की वाहवाही लूटी. ज्योति व दिनेश नें ज्योंहि पिंजरे पे पोपट बोले गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया, लोग झुूमने पर मजबूर हो गये. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि इंद मेला क्षेत्र की धरोहर है. इसे हमें बचा के रखना है. कार्यक्रम का संचालन धर्मवीर ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ओम प्रकाश सिंह, पावल सुरीन, महावीर सिंह कृष्णा महतो के अलावा अन्य लोगों की अहम भूमिका रही.डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट 14 कोबानो(सिमडेगा). कोलेबिरा प्रखंड के पोगलोया में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के तत्वावधान में 14 नवंबर से डबल खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इच्छुक टीम 1001 रु अग्रिम फीस जमा कर नामाकंन करा सकते हैं. राजुकमार सिंह नें बताया कि उदघाटन समारोह में समाज के केंदीय अध्यक्ष रामाशंकर सिंह उपस्थित रहंेगे. अधिक जानकारी के लिए 8252277131 व 9162703702 में संपर्क कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें