21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैग की रिपोर्ट से मुश्किल में वाड्रा, कांग्रेस ने किया बचाव

जमीन सौदे में रॉबर्ट वाड्रा ने कमाये 44 करोड़सरकार को नहीं हुई कोई कमाईएजेंसियां, नयी दिल्लीहरियाणा में जमीन सौदा घोटाले में फंसे कांग्रेस और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हरियाणा सरकार की सहमति के चलते वाड्रा ने कानूनों से […]

जमीन सौदे में रॉबर्ट वाड्रा ने कमाये 44 करोड़सरकार को नहीं हुई कोई कमाईएजेंसियां, नयी दिल्लीहरियाणा में जमीन सौदा घोटाले में फंसे कांग्रेस और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. कैग ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हरियाणा सरकार की सहमति के चलते वाड्रा ने कानूनों से खिलवाड़ करते हुए जमीन सौदे में 44 करोड़ रुपये कमाये. वाड्रा ने खरीदी गयी जमीन को जल्दी ही बेच कर जो मुनाफा कमाया, हरियाणा सरकार ने वाड्रा से उसे भी वसूलने की कोशिश नहीं की.कैग ने अपनी पहली ड्राफ्ट रिपोर्ट में कहा है कि हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल में वाड्रा की कंपनी स्काइलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड को एक कॉमर्शियल कॉलोनी विकसित करने की अनुमति दी गयी, जबकि उनके कोष में केवल एक लाख रुपये ही थे. सरकार ने कॉलोनाइजर की आर्थिक क्षमता के पक्ष को नजरअंदाज किया.रिपोर्ट के मुताबिक, वाड्रा की कंपनी ने जो जमीन कॉलोनी बनाने के लिए खरीदी थी, उसे जल्दी ही 43.66 करोड़ रु पये के मुनाफे के साथ 58 करोड़ में डीएलएफ यूनिवर्सल को बेच दिया. कैग की रिपोर्ट में कहा गया है कि जमीन सौदे की शर्त के हिसाब से वाड्रा की कंपनी को अपने पास केवल 2.15 करोड़ रखने थे और बाकी मुनाफा सरकार के खाते में जमा कराना था. जमीन खरीद सौदे में वाड्रा की कंपनी ने कुल मिला कर 14.3 करोड़ रु पये खर्च किये. इनमें 7.5 करोड़ जमीन की खरीद में, 6.84 करोड़ सिक्यूरिटी और लाइसेंस फीस पर खर्च किये. हुड्डा सरकार को यूपीए अध्यक्ष के दामाद से 41.5 करोड़ रु पये वसूल करने चाहिए थे.वाड्रा के बचाव में उतरी कांग्रेसलैंड डील के सवाल पर पत्रकार से बदसलूकी के मुद्दे पर कांग्रेस रॉबर्ट वाड्रा के बचाव में उतर आयी है. कांग्रेस ने इस घटना के लिए मीडिया को ही नसीहत देते हुए कहा है कि उसे लगातार उकसानेवाले सवाल नहीं पूछने चाहिए और निजता का सम्मान करना चाहिए. यही नहीं, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उदाहरण देते हुए कहा कि वह भी इस तरह का व्यवहार कर चुके हैं. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर इस मुद्दे को तूल देने का आरोप लगाया. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी गुजरात के सीएम थे, तो एक इंटरव्यू में गुजरात दंगों के सवाल पर उन्होंने माइक फेंक दिया था. इंटरव्यू छोड़ कर चले गये थे. दिग्विजय ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा सार्वजनिक जीवन में नहीं हैं. फिर क्यों मीडिया इस छोटी-सी घटना को मुद्दा बना रहा है.दामाद से मिलीं सोनियाइससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने रविवार सुबह रॉबर्ट वाड्रा के घर जाकर उनसे मुलाकात की. हालांकि, इसकी वजह के बारे में पता नहीं चल पाया है. ज्ञात हो कि रविवार रात को नयी दिल्ली के अशोका होटल में एक कार्यक्र म में आये वाड्रा लैंड डील को लेकर सवाल पूछने पर न्यूज एजेंसी एएनआइ के पत्रकार पर भड़क गये थे. उन्होंने माइक को झटक दिया और पत्रकार को अपशब्द कहे.पत्रकार से ‘अनुचित आचरण’ पर भाजपा ने वाड्रा पर निशाना साधाभाजपा ने एक पत्रकार के साथ ‘अनुचित’ आचरण मामले को लेकर रॉबर्ट वड्रा पर निशाना साधते हुए कहा है कि उनका यह व्यवहार कुंठा का परिणाम है. उन्हें स्वीकार करना चाहिए कि अब इस देश पर गांधी परिवार का शासन नहीं है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्र ने कहा, ‘वड्रा वही व्यक्ति हैं, जिन्होंने भारत को ‘बनाना रिपब्लिक’ और हम भारतीयों को ‘मैंगो पीपुल’ कहा था. परंतु इस बार हम उन्हें अहसास दिलाना चाहते हैं कि भारत अब वह बनाना रिपब्लिक (अस्थिर देश) नहीं रहा, जिस पर कांग्रेस के प्रथम परिवार ने शासन किया था.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें