भारतीय ने तैयार किया खास उपकरणलॉसाने, स्विट्जरलैंडएक भारतीय अनुसंधानकर्ता ने एक ऐसा पहने जाने योग्य उपकरण तैयार करने का दावा किया है जो किसी को उसके दिल पर चिकित्सकीय तथा भावनात्मक दोनों तरह से नजर रखने में मदद कर सकता है.स्विट्जरलैंड की स्मार्टकार्डिया के सह-संस्थापक और सीइओ श्रीनिवासन मुरली ने बताया, द इनर यू (आइएनवाइयू) एक पहने जाने योग्य उपकरण है जो उपयोग करने वाले को उसकी शारीरिक और भावनात्मक दोनों तरह की सेहत पर नजर रखने और उसे संभालने में मदद करता है.इसलिए है खासश्रीनिवासन मुरली ने कहा कि स्मार्टकार्डिया तकनीक यहां इकोल पॉलीटेक्निक फेडरल डि लॉसाने (इपीएफएल) में इंबेडेड सिस्टम्स लैबोरेटरी में कई सालों के अनुसंधान पर आधारित है. मुरली ने कहा, मुझे उम्मीद है कि यह उपकरण भारत के लिए बहुत लाभदायक होगा. इसका इस्तेमाल इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम (इसीजी), सांस लेने और उपयोग करने वाले के अन्य महत्वपूर्ण संकेतों पर निगरानी करने के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है.कीमत होगी ङ्म 9,000उपयोगकर्ता इन संकेतों को तत्काल अपने मोबाइल फोन पर देख सकते हैं. यह भावनात्मक और शारीरिक सेहत के पहलुओं, मसलन तनाव का स्तर, मोटापा और शारीरिक गतिविधियों पर नजर रख सकता है और इस तरह स्वस्थ जीवनशैली के लिए इसका उपयोग मायने रखता है. उपकरण निर्माता इसका मूल्य करीब 9,000 रुपये रखने का सोच रहे हैं ताकि लोगों के लिए सेहत पर नजर रखना किफायती हो.
BREAKING NEWS
अब दिल की धड़कनों पर नजर रखना होगा आसान
भारतीय ने तैयार किया खास उपकरणलॉसाने, स्विट्जरलैंडएक भारतीय अनुसंधानकर्ता ने एक ऐसा पहने जाने योग्य उपकरण तैयार करने का दावा किया है जो किसी को उसके दिल पर चिकित्सकीय तथा भावनात्मक दोनों तरह से नजर रखने में मदद कर सकता है.स्विट्जरलैंड की स्मार्टकार्डिया के सह-संस्थापक और सीइओ श्रीनिवासन मुरली ने बताया, द इनर यू (आइएनवाइयू) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement