राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की 670 करोड़ की निविदा की तिथि बढ़ी तेनुघाट कैनाल के 350 करोड़ की निविदा पर भी निर्णय संशय मेंवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने से बिजली, सड़क व जलापूर्ति योजना सहित कई अन्य निविदाएं रद्द कर दी गयी हैं. झारखंड राज्य विद्युत वितरण लिमिटेड की ओर से 670 करोड़ रुपये की लागतवाली निविदा की तिथि तीसरी बार बढ़ा दी गयी है. इसी तरह डेढ़ दर्जन से अधिक निविदाएं रद्द कर दी गयी हैं. इसमें आधा दर्जन से अधिक निविदा सड़क निर्माण से संबंधित हैं. राज्य विद्युत वितरण लिमिटेड की ओर से बैटरी चार्जर, 21 सौ बिजली पोल, इलेक्ट्रिक लाइन मैटीरियल्स की खरीद के कई टेंडर भी आदर्श आचार संहिता की वजह से रद्द कर दी गयी हैं. राजधानी रांची समेत राज्य के 39 से अधिक स्थानीय निकायों में ई-गवर्नेंस की व्यवस्था शुरू करने का टेंडर भी रद्द कर दिया गया है. नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन (एनयूएलएम) के तहत रीसोर्स ऑर्गेनाइजेशन की नियुक्ति का मामला भी लटक गया है. जल संसाधन विभाग की ओर से आमंत्रित तेनुघाट प्रमंडल में तेनुघाट-बोकारो कैनाल की 350 करोड़ से अधिक की निविदा भी फंस गयी है. यह निविदा तीन नवंबर को खोली जानी है. बताया जाता है कि पांच कंपनियों ने इसके लिए आवेदन दिया है. पाकुड़ के हिरणपुर में बननेवाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण कार्य भी अधर में लटक गया है. इतना ही नहीं राजधानी रांची में बननेवाले बस टर्मिनल की निविदा भी स्थगित कर दी गयी है.सड़क का निर्माण भी फंसाराज्य सरकार की ओर से आमंत्रित आधा दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण कार्य और मरम्मत का काम भी चुनाव की वजह से लटक गया है. पलामू प्रमंडल के मनिका से लेकर हेरहरगंज तक 32.47 किलोमीटर तक की सड़क का निर्माण का काम भी फंस गया है. यह सड़क 65 करोड़ की लागत से बननेवाली थी. इसके अलावा खेलगांव में 3.80 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य भी 5.81 करोड़ की लागत से किया जाना था. ओरमांझी से उलातू तक की सड़क, गोड्डा में लाठीबाड़ी से लाठीबाड़ी बंगालीटोला तक की 1.725 किलोमीटर तक की सड़क, गोड्डा में ही मेन रोड से लेकर चोरबाद तक की सड़क, रामनगर से तोचाकेश्वरी रोड (गोड्डा) तक की सड़क का निर्माण कार्य भी आदर्श आचार संहिता के कारण फंस गया है. सड़क निर्माण के अलावा चतरा नदी के खैरवा और रंगमटिया में बननेवाले पुल, तालझरी में लिफ्ट इरिगेशन का काम, खरकई जल संसाधन प्रमंडल में 22.26 लाख का मेंटेनेंस का काम, सुकरी नदी पर पुलिया निर्माण से संबंधित टेंडर भी रद्द कर दिया गया है. 10 योजनाओं की तिथि बढ़ाई गयी12वीं पंचवर्षीय योजना के तहत 10 जिलों में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की तिथि बढ़ा दी गयी है. तीसरी बार यह किया गया है. इसमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, लोहरदगा, रांची, जामताड़ा, देवघर, साहेबगंज, गोड्डा और पाकुड़ जिले में 670 करोड़ रुपये की लागत से गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया जाना था. कुछ विभाग चुनाव आयोग से लेंगे राय राज्य के कुछ महत्वपूर्ण विभाग निकाली गयी निविदा को अंतिम रूप दिये जाने के लिए भारत के निर्वाचन आयोग से परामर्श लेंगे. जल संसाधन विभाग की ओर से इस संबंध में सभी प्रमंडलों से सूची मंगायी गयी है.
आचार संहिता लगने से कई निविदाएंं रद्द
राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की 670 करोड़ की निविदा की तिथि बढ़ी तेनुघाट कैनाल के 350 करोड़ की निविदा पर भी निर्णय संशय मेंवरीय संवाददाता, रांचीझारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू होने से बिजली, सड़क व जलापूर्ति योजना सहित कई अन्य निविदाएं रद्द कर दी गयी हैं. झारखंड राज्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement