मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत के खनवा गांव में मुहर्रम की तैयारी जोरों पर है. मिल्लत-ए-इसलामिया कमेटी के सदर मोहम्मद जुबैर के नेतृत्व में मुहर्रम की तैयारी की जा रही है. शनिवार की रात मुहर्रम की सातवीं तारीख को चौक स्थापित करने की रस्म अदा की गयी. इसमें मुसलिम समाज के महिला-पुरुषों ने भाग लिया. मुहर्रम के सातवीं के अवसर पर करबला में अकीदतमंदों ने चादरपोशी व फातेहा ख्वानी की. इसमें ताजियादार व अखाड़ेदार शामिल थे. सातवीं का चौक स्थापित करने के बाद गंवारा घुमाया गया. मुसलिम समुदाय के लोग अखाड़े के साथ गंवारा में भाग लिये. इसमें कमेटी के सरपरस्त रफीक अहमद, विराहिम मियां, बदरुद्दीन अंसारी, मंसूर अंसारी,अनवर अहमद, जमील अहमद, कमरुद्दीन अंसारी सहित कई लोग सक्रिय थे.शांति समिति की बैठक मेदिनीनगर. मुहर्रम को लेकर सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थाना प्रभारी हरीश पाठक ने की. बैठक में सदर प्रखंड के खनवा, पोखराहा, सुआ, भुसही गांव के हिंदू व मुसलिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया. थाना प्रभारी ने शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान नहीं दें. किसी तरह की सूचना गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें. शांति व्यवस्था किसी भी स्थिति भंग न हो. इसका ख्याल दोनों समुदाय के लोगों को रखना है. वैसे पुलिस पर्व के दौरान सक्रिय रहेगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी. बैठक में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी, मिल्लत-ए-इसलामिया कमेटी खनवा के सदर मोहम्मद जुबैर, कमरुद्दीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
करबला में अकीदतमंदों ने की चादरपोशी
मेदिनीनगर. सदर प्रखंड के पोखराहा खुर्द पंचायत के खनवा गांव में मुहर्रम की तैयारी जोरों पर है. मिल्लत-ए-इसलामिया कमेटी के सदर मोहम्मद जुबैर के नेतृत्व में मुहर्रम की तैयारी की जा रही है. शनिवार की रात मुहर्रम की सातवीं तारीख को चौक स्थापित करने की रस्म अदा की गयी. इसमें मुसलिम समाज के महिला-पुरुषों ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement