18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीसीएल-सीएमपीडीआइ ने मनाया स्थापना दिवस (दोनों कंपनियों का फोटो लगायें)

वरीय संवाददातारांची. सीसीएल व सीएमपीडीआइ ने एक नवंबर को स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी डीके घोष ने कहा कि कोल इंडिया के स्थापना काल में 79 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होता था. पिछले साल कंपनी ने 462 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. […]

वरीय संवाददातारांची. सीसीएल व सीएमपीडीआइ ने एक नवंबर को स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया. सीएमपीडीआइ के निदेशक तकनीकी डीके घोष ने कहा कि कोल इंडिया के स्थापना काल में 79 मिलियन टन कोयले का उत्पादन होता था. पिछले साल कंपनी ने 462 मिलियन टन कोयले का उत्पादन किया है. वर्तमान में 81 फीसदी ऊर्जा का उत्पादन कोयले से होता है. कोयला मंत्रालय ने 2020 तक एक हजार मिलियन टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य रखा है. कंपनी को 12 लाख मीटर ड्रिलिंग का लक्ष्य दिया गया है. कोल इंडिया 200 करोड़ रुपये की लागत से 4000 गांवों के शौचालयों का निर्माण करायेगा. इस मौके पर निदेशक एस शरण व जेसीसी के सदस्य भी मौजूद थे. सीसीएल में आयोजित समारोह में निदेशक वित्त डीके घोष ने कहा कि काफी उतार-चढ़ाव को देखते हुए सीसीएल आज इस ऊंचाई पर खड़ा है. आज यहां के कर्मियों को कोल इंडियाकर्मी कहलाने में गर्व होता है. हमें आनेवाली चुनौती का भी सामना करना है. सीवीओ अरविंद प्रसाद ने कहा कि कंपनी को इस ऊंचाई तक पहुंचाने में कर्मियों का ही योगदान है. सतर्कता विभाग प्रिवेंटिव विजिलेंस पर जोर देगा. उन्होंने कहा कि कंपनी के खर्च को कम करने की जिम्मेदारी हम सभी की है. 11 नवंबर को सीसीएल की तरफ से गांधीनगर मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. मंच संचालन संजय तथा धन्यवाद ज्ञापन पीके गुइन ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें