एक माह से बंद है हेठडीह उच्च प्राथमिक विद्यालयप्रतिनिधि, गारूप्रखंड के हेठडीह उप्रवि एक माह से बंद है. इस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. मध्याह्न भोजन भी बंद है. ग्रामीण रामदयाल यादव, कुरलुश वृजिया, विजय यादव, मरयानुस वृजिया, मतियस वृजिया, बजरंगी यादव, वासु वृजिया ने बताया कि विद्यालय के एकमात्र शिक्षक शंकर दयाल सिंह 20 सितंबर से विद्यालय नहीं आ रहे हैं. इससे आदिम जनजाति के छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है. वहीं ग्राशिस के सदस्यों ने शिक्षक पर फरजी हस्ताक्षर कर माता समिति के खाते से 19 अक्तूबर को 13 हजार रुपये की निकासी करने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बीडीओ को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में प्रभारी बीइइओ सहेंद्र चौधरी ने बताया कि विद्यालय बंद रहने की सूचना मिली है. वे स्वयं इसकी जांच कर रहे हैं. इधर बीडीओ अरविंद कुमार लाल एवं प्रमुख मंगल उरांव ने बताया कि विद्यालय के एक मात्र शिक्षक बराबर अनुपस्थित रहते हैं. पूर्व में भी चेतावनी दी गयी थी. मगर सुधार नहीं हुआ. अब कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
शिक्षक नहीं आ रहे विद्यालय, पढ़ाई प्रभावित
एक माह से बंद है हेठडीह उच्च प्राथमिक विद्यालयप्रतिनिधि, गारूप्रखंड के हेठडीह उप्रवि एक माह से बंद है. इस कारण शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है. मध्याह्न भोजन भी बंद है. ग्रामीण रामदयाल यादव, कुरलुश वृजिया, विजय यादव, मरयानुस वृजिया, मतियस वृजिया, बजरंगी यादव, वासु वृजिया ने बताया कि विद्यालय के एकमात्र शिक्षक शंकर दयाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement