रांची: मुहर्रम की सातवीं का जुलूस राजधानी के विभिन्न मुहल्लों से शनिवार को निकला. कई इलाके में खेल का प्रदर्शन करने के बाद वापस अपने-अपने अखाड़ा में जुलूस आ गया.
डोरंडा में भी सातवीं का जुलूस निकाला गया. यह जुलूस विभिन्न अखाड़ों से निकल कर युनूस चौक पहुंचा, जहां खेलकूद का प्रदर्शन करने के बाद डोरंडा बाजार मुहल्ला में कुरबान उस्ताद फाउंडेशन की ओर से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जुलूस का नेतृत्व सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष अशरफ अंसारी कर रहे थे.
जुलूस में विभिन्न अखाड़ों के खलीफा; जिसमें सेराज गद्दी, शम्मी हव्वारी, इब्राहिम, कलीम खान, रफीक, राजा कुरैशी, नूर, रोजन, राकीब खां, अयूब बहादुर, इकबाल, तौकीर, सद्दु, कमेटी के सचिव मुमताज गद्दी, अलाउद्दीन, मनीरउद्दीन, सरफराज अहमद सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे. उधर, रविवार को रात में नौ बजे से आठवीं का जुलूस निकाला जायेगा. रविवार को ही कुरैशी मुहल्ला डोरंडा से छोटकी चौकी निकाली जायेगी, जो डोरंडा का गश्त करते हुए मुख्य जुलूस में शामिल होगी. तुलसी चौक होते हुए राजेंद्र चौक तक जायेगी और वहां खेलकूद का प्रदर्शन करने के बाद अपने-अपने अखाड़ों में लौट जायेगी.