बुंडू : एसडीओ संदीप कुमार सिंह ने नकली सीडी बनाने और बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए झारखंड मोबाइल सेंटर बुंडू में छापामारी की.
इस दौरान एक बोरा नकली सीडी (600 पीस) जब्त किया गया. उक्त छापेमारी सोना म्यूजिक कंपनी के एमडी विनोद बनर्जी की शिकायत पर की गयी थी. इस संबंध में दुकानदार नीरज साहू के खिलाफ कॉपी राइट अधिनियम के तहत बुंडू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दुकान से एक कंप्यूटर सेट भी जब्त किया है, जबकि दुकानदार भाग निकलने में सफल रहा.