21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी को रेलवे से मिलेगा कार्यादेश

फोटो : ट्रैक पर है – रेलवे के विस्तारीकरण में एचइसी की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : खरे – रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य अरविंद खरे ने एचइसी का दौरा कियासंवाददाता रांची. भारतीय रेल के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण में एचइसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. भारतीय रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य अरविंद खरे ने शुक्रवार को एचइसी […]

फोटो : ट्रैक पर है – रेलवे के विस्तारीकरण में एचइसी की होगी महत्वपूर्ण भूमिका : खरे – रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य अरविंद खरे ने एचइसी का दौरा कियासंवाददाता रांची. भारतीय रेल के आधुनिकीकरण एवं विस्तारीकरण में एचइसी की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. भारतीय रेलवे बोर्ड के अतिरिक्त सदस्य अरविंद खरे ने शुक्रवार को एचइसी का दौरा करने के बाद यह जानकारी दी. उनके साथ रेलवे के वरीय अधिकारी जयदेव व अन्य भी उपस्थित थे. एचइसी के एक अधिकारी ने बताया कि एचइसी मुख्यालय सभागार में एचइसी एवं रेलवे के वरीय पदाधिकारियों के बीच व्यावसायिक हितों के विभिन्न मुद्दों पर वार्ता हुई. रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि एचइसी में उपलब्ध संसाधनों का भविष्य की योजनाओं में पूरा उपयोग किया जायेगा. बैठक में एचइसी द्वारा एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. इसमें एचइसी द्वारा रेलवे को आपूर्ति किये गये उपकरणों का उल्लेख किया गया है. साथ ही भविष्य की योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में भी जानकारी दी गयी है. एचइसी की ओर से वित्त निदेशक एसके पटनायक, प्लांटों के महाप्रबंधक एवं अन्य अधिकारी बैठक में उपस्थित थे. रेलवे के लिए 200 से अधिक उपकरणों का निर्माण एचइसी द्वारा विगत कई वषार्ें से रेलवे को विभिन्न प्रकार के उपकरणों की आपूर्ति की जा रही है. एचइसी ने रेलवे के लिए 200 से अधिक उपकरणों का निर्माण किया है. इनमें रेडियम ड्रिल, होराइजेंटल बोरर, प्लेनर, भर्टिकल टर्निंग एवं बोरिंग मशीन प्रमुख हैं. विशेष उपकरणों में सर्फेस व्हील लेथ, अंडर फ्लोर व्हील लेथ, एक्सेल जर्नल टर्निंग तथा मल्टी परपस व्हील लेथ मशीन शामिल है. एचइसी द्वारा सीएनसी मशीनों की श्रृंखला में रेलवे को सर्फेस व्हील लेथ मशीनों की आपूर्ति किया जाना महत्वपूर्ण है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें