नयी दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के बाद लगातार मिल रही चुनावी पराजय के मद्देनजर पार्टी की भविष्य की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें शुरू की हैं. विचार-विमर्श के इस क्रम में राहुल ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार श्िंादे, अमरिंदर सिंह, जनार्दन द्विवेदी, मुकुल वासनिक, गिरिजा व्यास, शशि थरूर और अजय माकन के साथ लंबी मंत्रणा की. कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने संवाददाताओं से कहा कि पिछले कुछ दिनों के अंदर राहुल गांधी की इस तरह की यह तीसरी बैठक थी. इसे नेतृत्व द्वारा भविष्य की रणनीति तय करने के लिए स्थिति के आंकलन के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है. राहुल गांधी की ओर से पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ मंत्रणा का यह दौर हाल में महाराष्ट्र एवं हरियाणा के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली भारी पराजय के बाद हुआ है. पार्टी के अंदर ऐसी चर्चा है कि राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह प्रयास पार्टी में नयी जान फूंकने के लिए ‘लघु चिंतन शिविर’ जैसा है.
चुनावों में मिली पराजय पर राहुल ने की मंत्रणा
नयी दिल्ली. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के बाद लगातार मिल रही चुनावी पराजय के मद्देनजर पार्टी की भविष्य की रणनीति तय करने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठकें शुरू की हैं. विचार-विमर्श के इस क्रम में राहुल ने शुक्रवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार श्िंादे, अमरिंदर सिंह, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement