पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत कई राजनेताओं से संपर्कदिल्ली के कई प्रभावशाली लोगों से भी संपर्कवरीय संवाददाता, रांचीमानव तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार पन्नालाल महतो ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किये हैं. पुलिस को दिये बयान में उसने स्वीकार किया है कि पिछले 10 सालों में उसने 20 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है. उसने कई एकड़ जमीन खरीदी है. खूंटी और दिल्ली के बैंकों में उसके नाम से छह व उसकी पत्नी के नाम तीन बैंक अकाउंट हैं. इसमें कितने रुपये जमा हैं, यह जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है. पुलिस जल्द ही संबंधित बैंक से अकाउंट में जमा राशि का ब्योरा हासिल करेगी. पन्नालाल महतो ने पुलिस को दिये बयान में बताया है कि दिल्ली के कई रसूखवाले लोगों के घरों में काम करने के लिए उसने खूंटी व गुमला से युवतियों को भेजा. झारखंड में उसके कई राजनेताओं से संपर्क हैं. जिसमें पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत कई विधायक शामिल हैं. खूंटी और गुमला जिले के किन विधायकों से उसका संपर्क है, इस पर पुलिस अभी जांच कर रही है.पुलिस ने पन्नालाल महतो को जेल भेजातीन दिन की रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद खूंटी पुलिस ने आरोपी पन्नालाल महतो को 31 अक्तूबर को जेल भेज दिया. दिल्ली पुलिस की मदद से उसे पिछले दिनों गिरफ्तार कर रांची लाया गया था.संपत्ति का ब्योरासंपत्तिअनुमानित बाजार मूल्यदिल्ली में दो चार तल्ला मकानकरीब 2.00 करोड़खूंटी टोली में 1.27 एकड़ जमीनकरीब 1.20 करोड़खूंटी बाजार में 2.54 एकड़ जमीनकरीब 8.00 करोड़रांची के पुंदाग में 80 डिसमिल जमीनकरीब 3.00 करोड़खूंटी के हुटार में 6.12 एकड़ जमीनकरीब 6.00 करोड़अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी में एक प्लॉटकरीब 50.00 लाखखूंटी के मुरहू में 16 एकड़ पुश्तैनी जमीन………..नोट : इसके अलावा भी पन्नालाल महतो ने कई जिलों में जमीन खरीदी है.दो गाड़ी है पन्ना लाल के नामफॉर्च्यूनर01आइ1001छह बैंक में खातेएचडीएफसी, कनॉट प्लेस ब्रांच, दिल्लीएचएसबीसी के साउथ पंजाबीबाग ब्रांच, दिल्लीआइसीआइसीआइ बैंक के पंजाबीबाग ब्रांच, दिल्लीएक्सेस बैंक का कनॉट प्लेस ब्रांच, दिल्लीबैंक ऑफ बड़ौदा, खूंटी ब्रांचयूको बैंक, खूंटी ब्रांचपत्नी का तीन बैंक अकाउंटएचडीएफसी, कनॉट प्लेस ब्रांच, दिल्लीएचएसबीसी के साउथ पंजाबीबाग ब्रांच, दिल्लीबैंक ऑफ बड़ौदा पंजाबीबाग ब्रांच, दिल्ली
BREAKING NEWS
पन्नालाल महतो ने बनायी 20 करोड़ से अधिक की संपत्ति
पूर्व मंत्री योगेंद्र साव समेत कई राजनेताओं से संपर्कदिल्ली के कई प्रभावशाली लोगों से भी संपर्कवरीय संवाददाता, रांचीमानव तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार पन्नालाल महतो ने पुलिस के सामने कई बड़े खुलासे किये हैं. पुलिस को दिये बयान में उसने स्वीकार किया है कि पिछले 10 सालों में उसने 20 करोड़ रुपये से अधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement