संवाददाता, रांची. राजधानी के सभी 55 वार्डों में रांची नगर निगम की ओर से डंपिंग यार्ड बनाया जायेगा. इन डंपिंग याडार्ें में मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को एकत्र किया जायेगा. इस यार्ड से ही बड़े वाहनों (कंपैक्टर) में कचरे को उठा कर सीधे झीरी में डंप किया जायेगा. डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर निगम द्वारा चार वाडार्ें (वार्ड 25, 26, 27 व 11) में जगह चिह्नित कर ली गयी है. बाकी वाडार्ें में भी डंपिंग यार्ड बनाने के लिए खाली जमीन की तलाश की जा रही है. नहीं हो पाता कचरे का उठाववर्तमान में रांची नगर निगम द्वारा मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को सीधे ट्रैक्टर में लोड किया जाता है. फिर इस कचरे को झिरी में डंप में किया जाता है. झिरी तक सभी वाहनों के आने-जाने में काफी समय लग जाता है. इससे कचरे का उठाव सही से नहीं हो पाता. अब निगम के ये ट्रैक्टर, टाटा एस व वैन से निकलने वाले कचरे को डंपिंग यार्ड में डालेंगे. फिर वहां से कचरे का उठाव कर उसे सीधे झिरी में डंप कर दिया जायेगा. हालांकि डंपिंग यार्ड के आसपास में कचरे की महक न फैले इसके लिए डंपिंग यार्ड की चहारदीवारी भी की जायेगी. ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया जायेगा. कोट:हर वार्ड में डंपिंग यार्ड बनाये जाने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. इससे अनावश्यक रूप से वाहन झिरी नहीं जायेंगे. वाहनों के झिरी नहीं जाने से सफाई व्यवस्था में सुधार होगा. संजीव विजयवर्गीय डिप्टी मेयर रांची नगर निगम हर वार्ड में डंपिंग यार्ड बनाने की योजना चल रही है. चार जगह चिह्नित की गयी है. बाकी जगह की खोज की जा रही है. वार्ड पार्षदों से भी आग्रह किया गया है कि वे खाली जगह की सूची हमें उपलब्ध करायें: मनोज कुमार सीइओ निगम
BREAKING NEWS
हर वार्ड में बनेगा डंपिंग यार्ड
संवाददाता, रांची. राजधानी के सभी 55 वार्डों में रांची नगर निगम की ओर से डंपिंग यार्ड बनाया जायेगा. इन डंपिंग याडार्ें में मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को एकत्र किया जायेगा. इस यार्ड से ही बड़े वाहनों (कंपैक्टर) में कचरे को उठा कर सीधे झीरी में डंप किया जायेगा. डंपिंग यार्ड बनाने को लेकर निगम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement