रांची: हरमू नदी बचाओ अभियान समिति ने राज्यपाल डॉ सैयद अहमद से हरमू नदी को प्रदूषण मुक्त कराने का आग्रह किया है. इस सिलसिले में सोमवार को समिति का एक शिष्टमंडल राज्यपाल से मिला और ज्ञापन सौंपा.
सदस्यों ने हरमू नदी की वर्तमान दुर्दशा से अवगत कराया. इस मामले पर उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय की प्रति भी राज्यपाल को सौंपी गयी.
समिति ने 18 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर हरमू नदी पूजन समारोह में शामिल होने का आग्रह किया. राज्यपाल से मिलने वालों में अशोक भगत,केके नाग, डॉ अजय कुमार, गंगोत्री कुजूर, रंजीत टिबड़ेवाल, विकास सिंह, गणोश रेड्डी, ललन शर्मा, कमलाकांत पांडेय, शिवशंकर उरांव, निखिलेश मैती, बसंत ओहदार शामिल थे.