स्कूलों में नामांकन सूचना रांची. राजधानी के अधिकांश सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों में प्ले ग्रुप की कक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म नवंबर के प्रथम सप्ताह में दिया जायेगा. डीपीएस में कक्षा प्रेप में नामांकन के लिए फॉर्म तीन नवंबर से दिया जायेगा. यूरो किड्स मोरहाबादी में फॉर्म तीन नवंबर से मिलेगा. दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में कक्षा प्रेप में नामांकन के लिए फॉर्म तीन से 17 नवंबर तक दिया जायेगा. फॉर्म 20 नवंबर तक जमा लिया जायेगा. फॉर्म के साथ एक हजार रुपये का ड्राफ्ट जमा करना होगा. यह प्रिंसिपल दिल्ली पब्लिक स्कूल रांची के नाम से देय होगा. फॉर्म स्कूल के वेबसाइट ६६६.स्रि२१ंल्लूँ्र.ूङ्मे से डाउनलोड कर सकते हैं. नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2015 को साढ़े चार से साढ़े पांच वर्ष के बीच होनी चाहिए. बीपीएल कोटि के बच्चों के लिए फॉर्म स्कूल काउंटर से दिया जायेगा. यूरो किड्स मोरहाबादी यूरो किड्स मोरहाबादी में प्ले ग्रुप की कक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म एक नवंबर से दिया जायेगा. कक्षा एलकेजी, यूकेजी व प्रेप में नामांकन के लिए फॉर्म दिया जायेगा. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी सेंटर हेड अनुपमा सिन्हा ने दी. सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में कक्षा नर्सरी में नामांकन के लिए फॉर्म पांच नवंबर से दिया जायेगा. फॉर्म की कीमत 300 रुपये है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. लाला लाजपत राय स्कूल लाला लाजपत राय स्कूल में प्री नर्सरी में नामांकन के लिए फॉर्म 15 नवंबर से दिया जायेगा. फॉर्म की कीमत 300 रुपये है. फॉर्म स्कूल कार्यालय के साथ-साथ स्कूल के वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है. ब्रिजफोर्ड स्कूल ब्रिजफोर्ड स्कूल तुपुदाना में फॉर्म 24 नवंबर से नौ दिसंबर तक दिया जायेगा. फॉर्म प्री नर्सरी, नर्सरी व केजी कक्षा में नामांकन के लिए दी जायेगी. फॉर्म की कीमत 300 रुपये है. फॉर्म स्कूल कार्यालय के साथ-साथ वेबसाइट ६६६.ु१्रिॅीाङ्म१ि२ूँङ्मङ्म’.ूङ्मे से डाउनलोड किया जा सकता है. चिरंजीवी स्कूल चिरंजीवी प्ले स्कूल मोरहाबादी व कुसुम विहार में प्ले ग्रुप की कक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. विद्यालय में कक्षा बेबी प्री नर्सरी व प्री नर्सरी कक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म दिया जा रहा है. फॉर्म स्कूल कार्यालय के साथ-साथ विद्यालय के वेबसाइट ६६६.ूँ्र१ंल्ल्नीी५ीीस्र’ं८२ूँङ्मङ्म’.ूङ्म से डाउनलोड किया जा सकता है. आदर्श विद्या मंदिर आदर्श विद्या मंदिर कोकर तिरिल में कक्षा नर्सरी से लेकर तीन में नामांकन के लिए फॉर्म वितरण जारी है. फॉर्म स्कूल कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है. यह जानकारी विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार ने दी.
डीपीएस में तीन से मिलेगा नामांकन फॉर्म
स्कूलों में नामांकन सूचना रांची. राजधानी के अधिकांश सीबीएसइ व आइसीएसइ स्कूलों में प्ले ग्रुप की कक्षा में नामांकन के लिए फॉर्म नवंबर के प्रथम सप्ताह में दिया जायेगा. डीपीएस में कक्षा प्रेप में नामांकन के लिए फॉर्म तीन नवंबर से दिया जायेगा. यूरो किड्स मोरहाबादी में फॉर्म तीन नवंबर से मिलेगा. दिल्ली पब्लिक स्कूल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement