खिजरी विधानसभा के नामकुम की एक चाय दुकान पर तीन लोग गप मार रहे थे. विषय था-किसको मिलेगा टिकट. एक पार्टी विशेष के बारे में बात चल रही थी. जिन तीन लोगों के बारे में बात हो रही थी, उनके नाम भी उनकी पार्टी के अनुरूप थे. राम, गंगा व आरती नामधारी प्रत्याशियों में टिकट किसको मिलेगा, इस पर चाय पीते बहस हो रही थी. लबोलुआब यही था कि एक राम को दो बार टिकट मिला, तो कुछ खास नहीं कर पाये. तो दूसरे को चांस मिल सकता है. सबसे नौजवान दिख रहा शख्स बीच में टपका. देखिए गंगा व आरती तो एके इलाका का है, लेकिन जानते हैं बॉस गंगा में दम है. मतलब आदमी है उसके पास. अइसा बोल रहे हो यार…दूसरा बोला…मोटरसाइकिल लेके आरतियो कम नहीं घूमता है इलाका में. यह चर्चा सुन रहे एक बुजुर्ग ने झट से ज्ञान उड़ेला. एगो नेता जी का साला मैदान में है, मालूम है आप लोग को. राम तो एकठो है, पर जीत एकरे साथ लगल है. टिकट उसको भी मिल सकता है…टाटीसिलवे और दूसरी जगह पेड़ पर फोटो भी लगा दिया है…यह सुनते ही प्रत्याशी पर बहस बंद कर तीनों चलते बने.
जानते है कई एक गो है लाइन में ….गॉशिप
खिजरी विधानसभा के नामकुम की एक चाय दुकान पर तीन लोग गप मार रहे थे. विषय था-किसको मिलेगा टिकट. एक पार्टी विशेष के बारे में बात चल रही थी. जिन तीन लोगों के बारे में बात हो रही थी, उनके नाम भी उनकी पार्टी के अनुरूप थे. राम, गंगा व आरती नामधारी प्रत्याशियों में टिकट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement