21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंथ्रेक्स : रोगियों की जांच करने गये चिकित्सक बरत रहे एहतियात, खा रहे हैं दवा

रांची : बानो प्रखंड के कुरुचडेगा टोगंरी टोली में एंथे्रक्स की जांच के लिए खून का नमूना एवं स्वॉब लेने गयी रिम्स के चिकित्सकों की टीम के सदस्य अपनी सुरक्षा के मद्देनजर दवा खा रहे हैं. ब्लड सैंपल की जांच कर रहे टेक्नीशियन भी दवाएं ले रहे हैं. विभाग के लैब के कमरा संख्या 210 […]

रांची : बानो प्रखंड के कुरुचडेगा टोगंरी टोली में एंथे्रक्स की जांच के लिए खून का नमूना एवं स्वॉब लेने गयी रिम्स के चिकित्सकों की टीम के सदस्य अपनी सुरक्षा के मद्देनजर दवा खा रहे हैं. ब्लड सैंपल की जांच कर रहे टेक्नीशियन भी दवाएं ले रहे हैं. विभाग के लैब के कमरा संख्या 210 में अनावश्यक आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. टेक्नीशियन भी चेहरे पर मॉस्क लगा कर एहतियात बरत रहे हैं.

रिम्स सूत्रों ने बताया कि चिकित्सक व टेक्नीशियन सिप्रोफ्लोक्सासीलिन एवं टेट्रासाइक्लीन दवा खा रहे हैं. यह सतर्कता एंथे्रक्स की पुष्टि होने के बाद ली गयी है. इधर, एंथ्रेक्स की पुष्टि संबंधित लिखित जानकारी सोमवार को रिम्स द्वारा स्वास्थ्य विभाग को भेजी गयी.

* सुरक्षित रखा गया पीडि़त का स्वॉब

रिम्स निदेशक डॉ एसके चौधरी ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम द्वारा जांच के बाद चमड़े के स्वॉब को सुरक्षित कर लिया गया है. सूत्रों की मानें तो अगर उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता हुई तो स्वॉब का उपयोग किया जा सकता है. जांच करनेवाली टीम में डॉ मनोज कुमार एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ मनोहर लाल प्रसाद, डॉ मिथलेश एवं डॉ आलोक शामिल हैं.

* पशुओं के टीकाकरण का आदेश

स्वास्थ्य विभाग ने बानो प्रखंड के कुरुचडेगा टोंगरी टोली एवं उसके आसपास के गांव में एंथ्रेक्स की रोकथाम के लिए अभियान तेज कर दिया है. गांव में दवा बांटने के साथ-साथ पशुओं के टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने पशुपालन विभाग को उस क्षेत्र में पशुओं को एंथ्रेक्स का टीका लगाने का आदेश दिया है.

* अटलांटा भेजी मेल

झारखंड में एंथ्रेक्स बीमारी की जानकारी एवं रोकथाम के लिए अटलांटा यूएस स्थित सेंटर फॉर डिजीज (सीबीसी) को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने मेल के माध्यम से जानकारी दी है. निदेशक प्रमुख ने इ मेल के माध्यम से यह जानकारी भेजी है. दिशा निर्देश भी मांगा है.

एंथ्रेक्स को तेजी से नियंत्रित कर लिया गया है. एहतियात के तौर पर पूरे गांव को दवा खिलायी गयी है. सोमवार को पशुपालन विभाग को गांव एवं आसपास के क्षेत्र के पशुओं के टीकाकरण का निर्देश दिया गया है. सीबीसी, अटलांटा को मेल द्वारा सूचना भेज दी गयी है.

डॉ सुमंत मिश्रा, निदेशक प्रमुख

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें