रांची : झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर राज्य विधानसभा को भंग करने की मांग करेगा.
पार्टी सूत्रों ने आज यहां बताया कि इस प्रतिनिधिमंडल की अगुआई राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी करेंगे. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड विधानसभा को तत्काल भंग कर राज्य में नए सिरे से चुनाव कराने की मांग करती रही है.