वियतनाम ने भारत से मांगा समर्थन नयी दिल्ली. विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर वियतनामी प्रधानमंत्री नगुयेन तान डुंग ने विवादों के शांति पूर्ण समाधान के लिए भारत से सक्रिय समर्थन का आह्वान किया. भारत से क्षेत्र में उसके अधिक जुड़ाव की मांग की.तान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. तान ने साफ कर दिया है कि वियतनाम ने भारत के जहाजों को अनुमति दी है और देता रहेगा. यह टिप्पणी भारत के एक नौसैनिक जहाज आइएनएस ऐरावत को चीन के जल क्षेत्र से वापस जाने को कहे जाने के एक महीने बाद आयी है. भारतीय नौसेना जहाज को तब वापस जाने को कहा गया था जब वह वियतनामी बंदरगाह की ओर बढ़ रहा था. वियतनाम के पीएम ने कहा,’पूर्वी सागर में शांति, स्थिरता, समुद्री सुरक्षा और संरक्षा और क्षेत्र में नौवहन की स्वतंत्रता के लिए विवादांंे का उचित समाधान क्षेत्र और उसके बाहर देशों के साझा हित में है. उसी भावना में वियतनाम को उम्मीद है कि क्षेत्र और दुनिया में बड़ी शक्ति के रूप में भारत सभी विवादों का शांतिपूर्ण तरीके से समाधान करने के लिए संबद्ध पक्षों का सक्रियता से समर्थन करेगा. उन कार्रवाइयों से बचेगा जो हालात को और जटिल बना सकते हैं.
दक्षिण चीन सागर विवाद
वियतनाम ने भारत से मांगा समर्थन नयी दिल्ली. विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर वियतनामी प्रधानमंत्री नगुयेन तान डुंग ने विवादों के शांति पूर्ण समाधान के लिए भारत से सक्रिय समर्थन का आह्वान किया. भारत से क्षेत्र में उसके अधिक जुड़ाव की मांग की.तान मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement