18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डील्मा रॉसेफ दोबारा ब्राजील की राष्ट्रपति निर्वाचित

एजेंसियां, रियो डी जनेरियोवामपंथ की ओर झुकाव रखने वाली ब्राजील की महिला राष्ट्रपति डील्मा रॉसेफ कड़े मुकाबले में एक बार फिर इस पद के लिए निर्वाचित हो गयी हैं. अभी 99 फीसदी मतों की गिनती हुई है और डील्मा को 51.5 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एसिओ नेवेस को 48.5 फीसदी वोट हासिल […]

एजेंसियां, रियो डी जनेरियोवामपंथ की ओर झुकाव रखने वाली ब्राजील की महिला राष्ट्रपति डील्मा रॉसेफ कड़े मुकाबले में एक बार फिर इस पद के लिए निर्वाचित हो गयी हैं. अभी 99 फीसदी मतों की गिनती हुई है और डील्मा को 51.5 प्रतिशत मत मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी एसिओ नेवेस को 48.5 फीसदी वोट हासिल हुए हैं.रॉसेफ की जीत से वर्कर्स पार्टी के शासन की अवधि और बढ़ गयी है. वर्ष 2003 से राष्ट्रपति पद पर वर्कर्स पार्टी का वर्चस्व रहा है. इस अवधि के दौरान, उन्होंने सामाजिक कार्यक्र म लागू किये, जिससे लाखों ब्राजील वासियों के जीवन स्तर में सुधार में मदद मिली. राष्ट्रीय एकता का आह्वानइस बीच, एएफपी की एक खबर में बताया गया है कि चुनाव जीतने के बाद डील्मा ने राष्ट्रीय एकता का आह्वान किया है. चार साल का एक और कार्यकाल हासिल करने के बाद उन्होंने अपने विजय संबोधन में समर्थकों से कहा, मैं देश के भविष्य के लिए ब्राजील वासियों से एकजुट होने का आह्वान करती हूं. उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि चुनाव ने देश को विभाजित किया है. बहरहाल, सबकी इच्छा देश के बेहतर भविष्य की है. प्रचार अभियान के दौरान मतदाता दो खेमों में बंट जैसे गये थे. एक खेमे को लगता था कि सिर्फराष्ट्रपति ही गरीबों की रक्षा कर सकेंगी और सामाजिक समावेश को आगे बढ़ा सकेंगी. दूसरे खेमे का मानना था कि डील्मा के प्रतिद्वंद्वी की बाजार के अनुकूल नीतियों से ब्राजील में ठोस विकास हो सकता है. इस बार का चुनाव प्रचार 1985 में ब्राजील में लोकतंत्र की वापसी के बाद से सबसे उग्र प्रचार समझा जाता है. वर्ष 1995 से यहां राष्ट्रपति पद के लिए सिर्फदो पार्टियों के बीच मुकाबला होता रहा है.मोदी ने दी बधाईउधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील की राष्ट्रपति डील्मा रॉसेफ को दोबारा इस पद पर निर्वाचित होने पर बधाई देते हुए कहा है कि दोनों देशों के संबंध और अधिक मजबूत करने के लिए वह उनके (डील्मा के) साथ काम करने के आकांक्षी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा ‘ब्राजील के राष्ट्रपति पद पर दोबारा निर्वाचित होने के लिए डील्मा को बधाई. उनके दूसरे कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं. मैं आनेवाले वर्षों में भारत….ब्राजील संबंधों को मजबूत करने के लिए डील्मा के साथ काम करने का आकांक्षी हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें