18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरके अग्रवाल की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित

रांची : वर्ष 2012 के राज्य सभा चुनावों दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपी जेल में बंद उद्योगपति आर के अग्रवाल की जमानत याचिका पर आज झारखंड उच्च न्यायालय ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर आर प्रसाद की एकल पीठ में आज आर के अग्रवाल […]

रांची : वर्ष 2012 के राज्य सभा चुनावों दौरान विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोपी जेल में बंद उद्योगपति आर के अग्रवाल की जमानत याचिका पर आज झारखंड उच्च न्यायालय ने बहस सुनने के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया. झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायाधीश आर आर प्रसाद की एकल पीठ में आज आर के अग्रवाल की जमानत याचिका पर बहस हुई.

सीबीआई ने अग्रवाल की जमानत याचिका का विरोध किया और कहा कि उन्हें इस समय जमानत देने से मामले की जांच प्रभावित हो सकती है. इस मामले की जांच झारखंड उच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई कर रही है और इसके साथ ही वर्ष 2010 के राज्य सभा चुनावों की जांच भी सीबीआई ने झारखंड निगरानी ब्यूरो से अपने हाथ में ले ली है.

मार्च 2012 में दो सीटों के लिए होने वाले चुनावों के दिन ही सुबह रांची के नामकुम इलाके से पुलिस और आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी कर आर के अग्रवाल के एक रिश्तेदार की गाड़ी से दो करोड़, 15 लाख रुपये बरामद किये थे. जिसके बाद चुनाव आयोग ने चुनाव रद्द कर दिये थे और मई में फिर से दोनों सीटों के लिए चुनाव कराये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें