18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस ठंड में भी घर नहीं मिलेगा गरीबों को

रूगड़ीगढ़ा व मधुकम में बीएसयूपी के तहत गरीबों को आवास देने की थी योजनातसवीर सुनील गुप्ता की रांची. केंद्र सरकार की जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के अंतर्गत रूगड़ीगढ़ा और मधुकम में बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पुअर (बीएसयूपी) के तहत शहरी गरीबों को आवास देने की योजना इस ठंड में भी […]

रूगड़ीगढ़ा व मधुकम में बीएसयूपी के तहत गरीबों को आवास देने की थी योजनातसवीर सुनील गुप्ता की रांची. केंद्र सरकार की जवाहर लाल नेहरू राष्ट्रीय शहरी नवीकरण मिशन (जेएनएनयूआरएम) योजना के अंतर्गत रूगड़ीगढ़ा और मधुकम में बेसिक सर्विसेज फॉर अरबन पुअर (बीएसयूपी) के तहत शहरी गरीबों को आवास देने की योजना इस ठंड में भी पूरी नहीं हो सकेगी. क्योंकि राज्य में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही आचार संहिता लागू हो गयी है. ऐसे में गरीबों को आवास मिलना मुश्किल है. वैसे भी जिन एजेंसियों को भवन निर्माण का कार्य सौंपा गया है. उनके द्वारा भवन का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं किया गया है. निगम के अधिकारियों की मानें तो अब भी बहुत सारे काम किये जाने हैं. ऐसे में कम से कम और तीन चार माह इन भवनों के पूरे होने में लग जायेंगे. इधर, जहां आवास बन कर तैयार नहीं हुए हैं, वहीं अतिक्रमण की मार से प्रभावित गरीबों को इस वर्ष भी ठंड का मौसम खुले आसमान के नीचे गुजारना होगा. 856 में से 784 आवास का हो चुका है निर्माण जेएनएनयूआरएम के बीएसयूपी योजना के तहत 27 करोड़ रुपये की लागत से 856 आवास बनाने थे. निगम ने वर्ष 2011 में सुखदेव नगर थाना के समीप मधुकम में 456 व रूगड़ीगढ़ा में 400 जी प्लस थ्री आवास का निर्माण कराने की योजना तैयार की थी. आवास के लिए सरकार ने राशि भी स्वीकृत कर दी. 856 आवासों में से 784 आवास का निर्माण कर लिया गया है. लेकिन उसमें खिड़की, दरवाजे, बिजली की वायरिंग आदि नहीं की गयी है. इसके अलावा कॉलोनी में सड़क का भी निर्माण नहीं हुआ है. आवास निर्माण का शिलान्यास वर्ष 2012 में किया गया था. लेकिन निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण करीब ढ़ाई वर्ष बीतने के बाद भी योजना अब तक पूरी नहीं हो सकी है. जबकि शुरू में इसे 15 माह में बनाने की घोषणा की गयी थी. इधर निर्माण में देरी के कारण भवन निर्माण के कॉस्ट में भी लगातार बढ़ोतरी होती गयी. बिजली के खंभे ने रोका छह यूनिट का निर्माणभवन निर्माण के दौरान भूमि की अनुपलब्धता को देखते हुए निगम ने बिजली विभाग को पत्र लिख कर बिजली के खंभे हटाने का आग्रह भी किया था. परंतु बिजली के खंभे नहीं हट पाये. नतीजा गरीबों के लिए बनने वाले 72 फ्लैट (छह यूनिट) का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ. इन्हें दिया जाना था आवास: निगम द्वारा रूगड़ीगढ़ा व मधुकम में निर्मित बीएसयूपी आवास में इस्लामनगर, रूगड़ीगढ़ा, पहाड़ी टोला सहित अन्य स्लम क्षेत्रों के गरीबों को आवास दिया जाना था. लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण इस ठंड में अतिक्रमण से प्रभावित लोगों को खुले में ही रात गुजारनी होगी. नगर निगम इन आवासों को जल्द से जल्द पूरा कराने को लेकर प्रयत्नशील है. कुछ छोटे मोटे कार्य इन भवनों में किया जाना है. उन्हें जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. मनोज कुमार सीइओ नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें