फ्लैशबैक 200981 सीटों के लिए लड़े थे 1491 उम्मीदवारवरीय संवाददाता, रांचीपिछले विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए किसी को 68 हजार वोट लाने पड़े थे, तो किसी ने मात्र 18 हजार वोट ला कर ही मैदान मार लिया था. कई विजेता तो ऐसे थे कि जिन्होंने जितने वोट से जीत दर्ज की थी, उतना वोट किसी दूसरे विधानसभा सीट के विजयी उम्मीदवार को नहीं मिला था. सबसे अधिक वोट ला कर चुनाव जीतनेवाले अरूप चटर्जी अपनी पार्टी मासस के इकलौते विधायक थे. भाजपा के हरेकृष्ण सिंह को जीतनेवाले सभी प्रत्याशियों में सबसे कम वोट मिले थे. मणिका विधानसभा क्षेत्र से केवल 18,645 वोट ला कर हरेकृष्ण सिंह विधायक बन गये थे. 2009 में हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में 81 सीटों के लिए 1491 उम्मीदवार मैदान मे थे. इनमें से 1299 उम्मीदवार अपनी जमानत बचाने में भी असफल रहे थे. 67 सीटों पर लड़ कर भाजपा ने सबसे अधिक 20.18 फीसदी मत प्राप्त किये. वहीं, कांग्रेस को 16.16 प्रतिशत और झामुमो को 15.20 फीसदी वोट मिले थे. टॉप फाइव जीतनेवालों में पीछे थी कांग्रेस और भाजपापिछले विधानसभा चुनाव में टॉप फाइव विजयी उम्मीदवारों की लिस्ट में कांग्रेस और भाजपा के उम्मीदवार क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर रहे थे. भाजपा के सीपी सिंह सबसे ज्यादा वोट लानेवाले उम्मीदवारों में पांचवे नंबर पर रहे थे. मासस के बाद ऊपर से चार स्थानों पर राजद, झाविमो, कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने कब्जा जमाया था. राजद के जनार्दन पासवान दूसरे और झाविमो के प्रदीप यादव तीसरे स्थान पर थे. चौथे नंबर पर कांग्रेस के सौरभ नारायण सिंह रहे थे. इन सभी प्रत्याशियों को 66 हजार से अधिक वोट मिले थे. इनके अलावा झामुमो के अकील अख्तर व विष्णु भैया, भाजपा के उमाशंकर अकेला और आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी 60 हजार से अधिक वोट ला कर सबसे ज्यादा वोट ला कर जीतनेवाले प्रत्याशियों में जगह बनायी थी.छोटे दलों ने पछाड़ा था बड़े दलों के प्रत्याशियों कोगत विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अंतर से अपने प्रतिद्वंंदियों को धूल चटाने में क्षेत्रीय दलों ने राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों को पछाड़ दिया था. राजद के जनार्दन पासवान ने सबसे अधिक 38 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी. सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीतनेवालों की सूची में दूसरे नंबर पर झाविमो के प्रदीप यादव और तीसरे नंबर पर मासस के अरूप चटर्जी थे. झाजमं के बंधु तिर्की ने कांग्रेस प्रत्याशी को 29 हजार से अधिक वोटों के अंतर से हरा कर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया था. 20 हजार से अधिक मतों के अंतर से जीतनेवाले अन्य प्रत्याशियों में झामुमो के हेमलाल मुरमू व हुसैन अंसारी, कांग्रेस के अनंत प्रताप देव, जय भारत समानता पार्टी की गीता कोड़ा, भाजपा के रघुवर दास, सीपी सिंह व मंगल सिंह सोय, झाविमो के मिस्त्री सोरेन, निर्दलीय विदेश सिंह और आजसू के चंद्रप्रकाश चौधरी के नाम भी शामिल हैं. सबसे ज्यादा वोट लाकर जीतनेवाले प्रत्याशीनामक्षेत्रदलवोटअरूप चटर्जी निरसा मासस 68,965जनार्दन पासवान मणिकाराजद 67,441प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट झाविमो 67,105सौरभ नारायण सिंह हजारीबाग कांग्रेस 66,514सीपी सिंह रांची भाजपा 66,161सबसे ज्यादा अंतर से जीतनेवाले प्रत्याशीनामक्षेत्रदलवोट का अंतरजनार्दन पासवान मणिका राजद 38,555प्रदीप यादव पोड़ैयाहाट झाविमो 36,704अरूप चटर्जी निरसा मासस 35,577बंधु तिर्की मांडर झाजमं 29,971सीपी सिंह रांची भाजपा 27,111
BREAKING NEWS
कोई 68 हजार वोट लाकर बना विधायक, तो किसी ने 18 हजार में मार लिया मैदान
फ्लैशबैक 200981 सीटों के लिए लड़े थे 1491 उम्मीदवारवरीय संवाददाता, रांचीपिछले विधानसभा चुनाव में जीतने के लिए किसी को 68 हजार वोट लाने पड़े थे, तो किसी ने मात्र 18 हजार वोट ला कर ही मैदान मार लिया था. कई विजेता तो ऐसे थे कि जिन्होंने जितने वोट से जीत दर्ज की थी, उतना वोट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement