21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क विवाद सुलझाने के लिए बना बोर्ड

विवाद के कारण गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क का निर्माण धीमाप्रमुख संवाददाता, रांची गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क निर्माण में विवाद हो गया है. काम करानेवाली एजेंसी व काम करनेवाले ठेकेदारों के बीच विवाद है. इसके अलावा कुछ अन्य अड़चनें भी है. विवाद की वजह से सड़क का काम धीमा हो गया है. कहीं-कहीं पर तो काम में काफी सुस्ती दिख […]

विवाद के कारण गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क का निर्माण धीमाप्रमुख संवाददाता, रांची गोविंदपुर-साहेबगंज सड़क निर्माण में विवाद हो गया है. काम करानेवाली एजेंसी व काम करनेवाले ठेकेदारों के बीच विवाद है. इसके अलावा कुछ अन्य अड़चनें भी है. विवाद की वजह से सड़क का काम धीमा हो गया है. कहीं-कहीं पर तो काम में काफी सुस्ती दिख रही है. इस काम को चार पैकेज में किया जा रहा है. चारों की अपनी-अपनी समस्याएं हैं. इन विवाद में यह प्रोजेक्ट फंस रहा है. मामला जब राज्य सरकार के पास पहुंचा, तो इस विवाद को सुलझाने के लिए एक डिसप्यूट बोर्ड का गठन किया गया. पथ निर्माण विभाग ने इस बोर्ड का गठन करते हुए इसके सदस्यों का भी मनोनयन कर दिया है. इसमें सभी पक्षों के लोगों को शामिल किया गया है, ताकि इसकी समस्या दूर हो सके और सड़क निर्माण हो सके. 2013 में ही बन जाना थाजानकारी के मुताबिक, इस सड़क का निर्माण 2013 तक हो जाना था. पर तय समय सीमा के अंदर सड़क नहीं बनी. बाद में इस प्रोजेक्ट को एक्सटेंशन दिया गया. इस तरह अब 2015 तक सड़क का निर्माण कराना है. यानी करीब दो साल यह परियोजना विलंब हो गयी है. अब तक का सबसे बड़ा प्रोजेक्टयह प्रोजेक्ट झारखंड में अब तक सबसे लंबा है. परियोजना के तहत 312 किमी लंबी सड़क का निर्माण कराना है. इस पर करीब 1050 करोड़ रुपये खर्च आना है. इस प्रोजेक्ट के बन जाने से इस इलाके का कायाकल्प हो जायेगा. इस प्रोजेक्ट के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने राशि दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें