1,300 किमी प्रति घंटा थी कूदने की रफ्तार 30,480 मीटर के ऊपर समताप मंडल की खोज करना था उद्देश्यएजेंसियां, मेक्सिकोगूगल के एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलन यूसटेस ने ऊंचाई से पैराशूट कूद का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फेलिक्स बाउमगार्टनर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2012 में पैराशूट से कूदने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. यूसटेस न्यू मेक्सिको के बड़े हीलियम बलून में धरती से 40 किमी की ऊंचाई पर पहुंच गये. 57 वर्षीय यूसटेस विशेष रूप से डिजाइन किये गये स्पेस सूट में ऊंचाई से कूदे. कूदने के दौरान उनकी रफ्तार 1,300 किमी प्रति घंटा थी. इस दौरान वह ध्वनि की गति को भी पार कर गये. इस पूरी प्रक्रिया के दौरान स्काई ड्राइविंग के कई रिकॉर्ड बने. यह गोता पारागॉन स्पेस डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक परियोजना का हिस्सा था, जिसका मकसद 30,480 मीटर के ऊपर समताप मंडल की खोज करना था. यूसटेस समताप मंडल के शीर्ष स्तर से 135,890 फुट की ऊंचाई से सफलतापूर्वक गोता लगाया. शुक्रवार को वर्ल्ड एयर स्पोर्ट्स फेडरेशन ने पुष्टि की कि यूसटेस ने समताप मंडल के शीर्ष स्तर से 135,890 फुट की ऊंचाई से सफलतापूर्वक गोता लगाया. गूगल के अधिकारी अनुभवी पायलट रहे हैं और वह पैराशूट की ममद से गोता लगाते रहे हैं. वह कई साल से इस कूद की योजना बना रहे थे.
BREAKING NEWS
धरती से 40 किमी की ऊंचाई से कूदा
1,300 किमी प्रति घंटा थी कूदने की रफ्तार 30,480 मीटर के ऊपर समताप मंडल की खोज करना था उद्देश्यएजेंसियां, मेक्सिकोगूगल के एक वरिष्ठ उपाध्यक्ष एलन यूसटेस ने ऊंचाई से पैराशूट कूद का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के फेलिक्स बाउमगार्टनर का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने 2012 में पैराशूट से कूदने का विश्व रिकॉर्ड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement