शिशु और मातृ मृत्यु दर गहरी चिंता का विषयएजेंसियां, मुंबईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवजात शिशुओं और मातृ मृत्यु दर को गहरी चिंता का विषय बताया. कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवा को सबसे गरीब व्यक्ति तक पहंुचाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियानों का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से करना चाहती है. मोदी ने सफाई और स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि एहतियाती देखभाल समग्र स्वास्थ्य सेवा का एक महत्वपूर्ण घटक है. साथ ही यह बहुत सस्ती है.नवीनीकृत और आंशिक तौर पर नवनिर्मित एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब कोई बच्चा बोरवेल में गिर जाता है, परिवार टेलीविजन के सामने बैठ जाते हैं. मीडिया आखों देखा हाल बताता है, जबकि सभी जगह निराशा का महौल होता है. लेकिन, हमें शायद ही पता हो कि सैकड़ों बच्चे जन्म लेने के कुछ ही समय बाद दम तोड़ देते हैं. कई बार मां और बच्चे दोनों की मौत प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा नहीं मिलने के चलते हो जाती है.’ उन्होंने कहा कि यदि ऐसे अस्पताल सुदूर चिकित्सा के जरिये चिकित्सकीय सलाह मुहैया करानेवाले नेटवर्क का हिस्सा हों, तो गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा दूर-दराज के क्षेत्रों तक पहंुचायी जा सकती है. इसके लिए डिजिटल इंडिया की मदद फायदेमंद होगी.प्रधानमंत्री ने कहा कि बीमारी का उपचार खर्चीला होता है, स्वस्थ रहना नहीं. आप साफ पानी पीते हैं, तो कई बीमारियों से बचेंेगे. एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में 40 फीसदी बच्चों की असमय मृत्यु सिर्फ इसलिए होती है कि वे खाने से पहले हाथ नहीं धोते. संयुक्त राष्ट्र महासभा के अपने संबोधन का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि समग्र स्वास्थ्य सेवा मौजूदा समय की जरूरत है. उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाये जाने की जोरदार पैरवी की थी. उन्होंने कहा, ‘एक सच्चा नेता गरीबों के आंसू पोंछने की मंशा से काम करता है.’प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राचीन काल में भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नयी उपलब्धियां हासिल की थीं. उन्होंने कहा, ‘महाभारत में कहा गया है कि कर्ण का जन्म उनकी मां के गर्भ से नहीं हुआ. इसका अर्थ है कि उस दौरान लोग अनुवांशिकी विज्ञान के बारे में जानते थे. उस वक्त प्लास्टिक सर्जन भी रहे होंगे, जिन्होंने गणेशजी को हाथी का सिर लगाया.’ उन्होंने कहा कि गणितज्ञ आर्यभट्ट ने सदियों पहले जो बातें कहीं थीं, दुनिया उन्हें आज मान रही है. मोदी ने कहा कि जैसा कि रिलायंस फाउंडेशन द्वारा 98 साल पुराने अस्पताल का ‘कायाकल्प’ किया गया है, वैसे ही राष्ट्र का ‘नवीनीकरण और कायाकल्प’ संभव है.कार्यक्रम में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी एवं रिलायंस फाउंडेशन की अध्यक्ष नीता अंबानी, अमिताभ बच्चन, सचिन तेंडुलकर, सुनील गावस्कर, गुलजार समेत विभिन्न क्षेत्र की दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की.
BREAKING NEWS
मोदी ने किया एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल का उद्घाटन, कहा
शिशु और मातृ मृत्यु दर गहरी चिंता का विषयएजेंसियां, मुंबईप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवजात शिशुओं और मातृ मृत्यु दर को गहरी चिंता का विषय बताया. कहा कि उनकी सरकार स्वास्थ्य सेवा को सबसे गरीब व्यक्ति तक पहंुचाने के लिए ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ अभियानों का इस्तेमाल प्रभावी तरीके से करना चाहती है. मोदी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement