Advertisement
आला कमान ने सुखदेव भगत को दिल्ली बुलाया
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को आला कमान ने दिल्ली बुलाया है. केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व से बात करना चाहता है. श्री भगत 27 अक्तूबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. श्रीमती गांधी से विधानसभा चुनाव की तैयारी के बाबत चर्चा होगी. पार्टी द्वारा चुनाव […]
रांची : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत को आला कमान ने दिल्ली बुलाया है. केंद्रीय नेतृत्व विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व से बात करना चाहता है. श्री भगत 27 अक्तूबर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे.
श्रीमती गांधी से विधानसभा चुनाव की तैयारी के बाबत चर्चा होगी. पार्टी द्वारा चुनाव को लेकर की गयी तैयारी और अभियान की जानकारी लेंगी. इसके साथ ही गंठबंधन के मुद्दे पर भी चर्चा होगी. चुनाव के मद्देनजर विधानसभा की 81 सीटों की तैयारी का फीड बैक प्रदेश अध्यक्ष देंगे. आला कमान को गंठबंधन और बिना गंठबंधन दोनों परिस्थिति से संबंधित रिपोर्ट दी जायेगी.
प्रदेश नेतृत्व का जोर है कि झामुमो के साथ गंठबंधन में सीटों के चयन को प्राथमिकता दी जाये. इसमें संताल परगना के सीटों पर दावेदारी को लेकर भी पूरी स्थिति की जानकारी देंगे. श्री भगत प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद से भी मिलेंगे. नेतृत्व से बात के बाद प्रदेश में झामुमो के साथ आगे बात बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement