रांची : राज्य के गढ़वा जिले में पोषाहार सामग्री के भंडारण और वितरण में व्यापक गड़बड़ी की शिकायत मिली है. रंका प्रखंड में महिला पर्यवेक्षिका अंजना कुमारी की ओर से पोषाहार सामग्री का वितरण 94 आंगनबाड़ी केंद्रों में सही तरीके से नहीं किये जाने की पुष्टि की गयी है. इतना ही नहीं महिला पर्यवेक्षिका की ओर से केंद्रों का निरीक्षण भी समय-समय पर नहीं किया गया है.
महालेखाकार कार्यालय की रिपोर्ट पर वित्त विभाग की ओर से समाज कल्याण, महिला और बाल विकास विभाग के सचिव से रिपोर्ट मांगी गयी है. एजी की रिपोर्ट में कहा गया है कि रंका में 1.52 करोड़ के मूल्य के खाद्यान्न का वितरण किया गया है अथवा नहीं, इसका सत्यापन नहीं हो पा रहा है. केंद्रों के किराये में 10.38 लाख रुपये का अनियमित भुगतान किया गया है. एक व्यक्ति द्वारा चलायी जा रही स्वयंसेवी संस्था को 6.33 लाख का भुगतान कर दिया गया है, जो जांच का विषय है.