रांची: राज्य की वैसी लड़कियां सावधान हो जायें, जिनका किसी युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा है. कारण, प्रेम प्रसंग में प्रेमी पहले शादी का झांसा देता है.
फिर, युवती का यौन शोषण करता है. जब शादी की बारी आती है, तब वह मुकर जाता है. इसकी पुष्टि झारखंड पुलिस द्वारा तैयार दुष्कर्म के संबंधित मामलों में तैयार आंकड़ों से होती है.
डीजीपी राजीव कुमार ने जब वर्ष 2013 जनवरी के आरंभ से लेकर मई के अंत के आंकड़ों की समीक्षा की, तो उन्होंने पाया कि राज्य के विभिन्न थानों में दुष्कर्म से संबंधित 500 मामले दर्ज हैं. इनमें 80 प्रतिशत प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं. डीजीपी राजीव कुमार का भी मानना है कि प्रेमी के छोड़ देने पर युवतियां उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराती हैं.