नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ कैनबरा में द्विपक्षीय बैठक के दूसरे दिन 19 नवंबर को संभवत: फिजी की यात्रा पर जायेंगे. प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया में समूह-20 की बैठक में हिस्सा लेने और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बात करने के बाद एक दिन की यात्रा पर फिजी जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि फिजी यात्रा की संभावनाओं पर विचार किया जा रहा है और इस दक्षिण प्रशांत सागरीय द्वीप देश के नेताओं से प्रधानमंत्री की मुलाकात के संबंध में वहां के अधिकारियों से विचार-विमर्श हो रहा है. ऐसा होने पर यह पहला अवसर होगा जब प्रधानमंत्री मोदी एक बार में तीन देशों की यात्रा पर जायेंगे. उनकी यात्रा म्यांमार से शुरू होगी जहां वह 12 और 13 नवंबर को होनेवाली पूर्वी एशिया शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे. वहां से वह 15 और 16 नवंबर को होनेवाली समूह-20 की बैठक में शिरकत करने के लिए ब्रिसबेन के लिए रवाना होंगे. मोदी ब्रिसबेन से कैनबरा जायेंगे जहां वह 18 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के अपने समकक्ष टोनी एबट से भेंट करेंगे. इसके अलावा प्रधानमंत्री का 26 नवंबर को नेपाल में होनेवाली दक्षेस शिखर बैठक में भी हिस्सा लेने का कार्यक्रम है.
BREAKING NEWS
मोदी 19 नवंबर को फिजी जायेंगे!
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबट के साथ कैनबरा में द्विपक्षीय बैठक के दूसरे दिन 19 नवंबर को संभवत: फिजी की यात्रा पर जायेंगे. प्रधानमंत्री आस्ट्रेलिया में समूह-20 की बैठक में हिस्सा लेने और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से द्विपक्षीय बात करने के बाद एक दिन की यात्रा पर फिजी जा सकते हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement