फोटो राज वर्मा और कौशिक देंगे सेना में बहाली व अन्य नौकरी के कई दस्तावेज व सामान बरामदसंवाददाता,रांची रांची: रांची पुलिस ने सेना का कर्नल बन कर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में केशव कुमार चौधरी और अजीत प्रसाद को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के विद्यानगर से हुई है. केशव मूल रूप से खगडि़या का रहनेवाला है, लेकिन वह सुखेदवनगर के यमुना नगर रोड नंबर दो में किराये के मकान में रहता था. वहीं अजय प्रसाद आर्यापुरी का रहने वाला है. इनके पास से कई दस्तावेज बरामद गये हैं. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से सेना के कई दस्तावेज, मुहर और पेन ड्राइव बरामद किये गये हैं. बरामद कागजातों की जांच चल रही है. दोनों ने कितने लोगों को अपना शिकार बनाया और रुपये की ठगी की है, इसकी भी जांच चल रही है. सिटी एसपी के अनुसार जरूरत पड़ने पर इस मामले में सेना की भी मदद ली जायेगी.केशव कुमार चौधरी के पास से बरामद सामान -मिलिट्री इंजीनियरिंग सेवा का ज्वाइनिंग लेटर, विपिन कुमार व सुमित कुमार नामक व्यक्ति का ज्वाइनिंग लेटर, राजेश कुमार, सुमित कुमार, आलोक कुमार, गोपाल नारायण के नाम पर आर्मी अस्पताल का परचा, आइएमए का फॉर्म, आलोक कुमार नामक व्यक्ति का पहचान पत्र,पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के आवेदन संबंधी प्रमाण पत्र, मिलिट्री रिसेवल ऑर्डर की चार प्रति, एप्लीकेशन फॉर्म, अंकित नामक युवक का निवास प्रमाण पत्र और प्रोविजन सर्टिफिकेट – अभिषेक कुमार का मार्कशीट – 100 एवं 50 रुपये का स्टांप पेपर – कमांडेंट सी/01466 यूनिट दीपाटोली का एक स्टांप – भारतीय सेना का एक स्टांप – आर्मी मुख्यालय का एक मुहर – ए वर्मा कमांडेंट ऑफिस का एक मुहर – एमएसटीसीपी का एक मुहर आर्मी अस्पताल लिखा हुआ. – माजारेला रेजमेंट इ कंपनी- 72 बटालियन लिखा हुआ एक मुहर – आर्मी स्कूल झुमरी तिलैया का केवल रबर – इंडियन आर्मी के कैप्टन केशव चौधरी का आइकार्ड – केशव चौधरी एवं लवली चौधरी का स्मार्ट कार्ड – लवली मुखर्जी का पैन कार्ड – डोमन मंडल का पहचान पत्र – लवली मुखर्जी का सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी का पहचान पत्र – सपन कुमार मंडल का पहचान पत्र – केशव कुमार चौधरी का जीडी/ एस सी 33- विक्रम सिंह का मतदान पत्र – अमन कुमार का पैन कार्ड – रवींद्र नाथ मंडल का आधार कार्ड – पांच मिलिट्री ड्रेस में पासपोर्ट साइज फोटो – मिलिट्री ट्रेनिंग का एक फोटो – मिलिट्री कलर का दो पैंट एवं दो सर्ट, टोपी गंजी – केशव कुमार और अमन कुमार का शर्ट एवं नेम प्लेट अजय प्रसाद के पास से बरामद सामान – दो जीपी की पैन ड्राइव, जिसमें शिक्षा विभाग, आर्मी, परिवहन, नगर निगम, यूनिवर्सिटी, जिंदल कंपनी, रिम्स, स्टांप का डिजाइन, इग्नु, उद्योग विभाग, खेल विभाग, एनसीसी, एसबीआइ बैंक का फॉर्म पैन ड्राइव में रखा हुआ बरामद किया गया है.
कर्नल बन कर देता था नौकरी का झांसा, दो गिरफ्तार
फोटो राज वर्मा और कौशिक देंगे सेना में बहाली व अन्य नौकरी के कई दस्तावेज व सामान बरामदसंवाददाता,रांची रांची: रांची पुलिस ने सेना का कर्नल बन कर सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के मामले में केशव कुमार चौधरी और अजीत प्रसाद को गिरफ्तार किया है. दोनों की गिरफ्तारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement