रांची: अरगोड़ा थाने 105 वर्षीय वृद्ध पर ही मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. प्राथमिकी और किसी ने नहीं, बल्कि सुखी उरांव की पोती तुलसी तिग्गा ने गत 20 अक्तूबर को दर्ज करा दी. मामला थाना क्षेत्र के पाहन टोली का है. तुलसी तिग्गा के अनुसार उसके चचेरे दादा सुखी उरांव के साथ जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इधर, पुलिस को भी बुजुर्ग की उम्र संबंधी जानकारी नहीं थी. अब जब पुलिस को उम्र की जानकारी मिली, तब पुलिस ने केस को हटाने का निर्णय लिया है. खबर है कि नाम हटाने के लिए एक पुलिसकर्मी सुखी उरांव से खरचा-पानी मांग रहे हैं. हालांकि अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है. म्के ा में पाहन टोली निवासी 105 वर्षीय वृद्ध सुखी उरांव पर केस दर्ज किया गया है. इससे संबंधित शिकायत सुखी उरांव की रिश्तेदार तुलसी तिग्गा ने गत 20 अक्तूबर को थाने में की थी. तुलसी तिग्गा का कहना है कि सुखी उरांव रिश्ते में उसके चचेरे दादा हैं. सुखी उरांव के साथ तुलसी तिग्गा का जमीन को लेकर विवाद था. जिसके बाद महिला तुलसी तिग्गा ने मामले की शिकायत अरगोड़ा थाना में की थी. केस दर्ज करने के दौरान पुलिस को सुखी उरांव के उम्र के संबंध में जानकारी नहीं थी. लेकिन अब पुलिस जब उनके उम्र के संबंध में जानकारी मिली. तब पुलिस केस से उनका नाम हटाने का निर्णय लिया है. खबर है कि नाम हटाने के लिए एक पुलिस भी सुखी उरांव से खर्चा- पानी मांग रहे हैं. हालांकि अरगोड़ा पुलिस का कहना है कि ऐसी कोई बात नहीं है.
BREAKING NEWS
105 के वृद्ध पर मारपीट का केस
रांची: अरगोड़ा थाने 105 वर्षीय वृद्ध पर ही मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी. प्राथमिकी और किसी ने नहीं, बल्कि सुखी उरांव की पोती तुलसी तिग्गा ने गत 20 अक्तूबर को दर्ज करा दी. मामला थाना क्षेत्र के पाहन टोली का है. तुलसी तिग्गा के अनुसार उसके चचेरे दादा सुखी उरांव के साथ जमीन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement