वरीय संवाददाता, रांची राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि लोगों में ध्वनि प्रदूषण को लेकर जागरूकता बढ़ी है. बीते साल और इस साल दीवाली पर हुए ध्वनि प्रदूषण के आंकड़े को देख कर ऐसा लगता है. बोर्ड ने दीवाली के दिन शहर के छह स्थानों का घंटावार आंकड़ा प्राप्त किया. सबसे कम ध्वनि प्रदूषण अशोक नगर और वन भवन के पास रहा. बोर्ड ने 125 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि वाले पटाखों को प्रतिबंधित क्षेणी में रखा था. शहर के किसी भी चौराहे पर ध्वनि 100 डेसिबल से ज्यादा नहीं मिली. पिछले साल सुजाता चौक के पास 100 डेसिबल के करीब ध्वनि पहुंच गयी थी. अलबर्ट एक्का चौक के पास ज्यादा ध्वनि राजधानी के अलबर्ट एक्का चौक के पास बोर्ड ने ध्वनि प्रदूषण रिकार्ड किया. यहां रात आठ से नौ बजे के बीच 96 डेसिबल तक ध्वनि रिकार्ड की गयी. सबसे अधिक पटाखे सात से लेकर नौ बजे के बीच फोड़े गये. वर्जन…लोगों में जागरूकता आ रही है. यह आंकड़े बताते हैं. यह अच्छी बात है. पर्व और पर्यावरण दोनों जरूरी है. लोग अब यह समझने लगे हैं. एके मिश्र, अध्यक्ष, राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद 2014 में दीवाली के दिन विभिन्न चौराहों पर ध्वनि प्रदूषण (डेसिबल में) समयलालपुरअलबर्ट एक्का चौकएटीआइ मोड़अशोक नगरवन भवन कचहरी चौक छह से सात77.387.3774.1569.9269.3773.32सात से आठ82.396.975.372.0069.3572.09आठ से नौ88.394.576.971.6571.8772.08नौ से 1084.776.9277.470.6268.6075.1210 से 1178.0771.5574.4268.5758.2069.6711 से 1269.0169.7568.1756.0050.6572.172013 में दीवाली के दिन राजधानी के विभिन्न इलाकों में ध्वनि प्रदूषण की स्थिति (डेसिबल में)इलाका8-10 बजे10-12 बजेलालपुर 96.688.4अलबर्ट एक्का चौक96.388.4सुजाता चौक99.384.4एजी मोड़81.378.0अरगोड़ा79.870.2अशोक नगर72.366.7राजभवन 72.666.4हाइकोर्ट 66.1454.3
BREAKING NEWS
ध्वनि प्रदूषण को लेकर जागरूक हो रहे हैं लोग
वरीय संवाददाता, रांची राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि लोगों में ध्वनि प्रदूषण को लेकर जागरूकता बढ़ी है. बीते साल और इस साल दीवाली पर हुए ध्वनि प्रदूषण के आंकड़े को देख कर ऐसा लगता है. बोर्ड ने दीवाली के दिन शहर के छह स्थानों का घंटावार आंकड़ा प्राप्त किया. सबसे कम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement