15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवाली पर 24 घंटे बिजली देने की तैयारी

रांची : दीवाली में बिजली की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने कंट्रोल रूम खोला है. दीवाली के दिन कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. रांची एरिया बोर्ड के जीएम ओपी अंबष्ठ ने बताया कि तीन पाली में डय़ूटी लगायी गयी है. कहीं भी बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर सूचना […]

रांची : दीवाली में बिजली की आपूर्ति बाधित न हो, इसके लिए विद्युत वितरण कंपनी ने कंट्रोल रूम खोला है. दीवाली के दिन कंट्रोल रूम 24 घंटे खुला रहेगा. रांची एरिया बोर्ड के जीएम ओपी अंबष्ठ ने बताया कि तीन पाली में डय़ूटी लगायी गयी है.

कहीं भी बिजली की आपूर्ति बाधित होने पर सूचना मिलते ही आपूर्ति बहाल की जायेगी. श्री अंबष्ठ ने बताया कि सब स्टेशन में भी अभियंताओं को शिफ्ट व रोटेशन के मुताबिक रहने का निर्देश दिया गया है.

20 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग

श्री अंबष्ठ ने बताया कि रांची में दीवाली के दिन 20 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की मांग बढ़ने की संभावना है. लोग घरों में रंगीन बल्ब लगाते हैं. इसके चलते ट्रांसफॉरमर पर लोड बढ़ने की संभावना है. बिजली विभाग इसके लिए मुस्तैदी से तैयार है. बैकअप में ट्रांसफॉरमर रखे गये हैं. दीवाली के पूर्व ही इन ट्रांसफारमरों की जांच की गयी है.

श्री अंबष्ठ ने आम लोगों से अपील की है कि अनावश्यक बिजली का इस्तेमाल न करें. अवैध रूप से बिजली इस्तेमाल बिल्कुल न करें. दीवाली के दिन देखा जाता है कि लोग टांका फंसाकर बिजली का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करते पकड़े जाने पर विद्युत चोरी का मामला दर्ज किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें