लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली व काली पूजा मनाने की तैयारी में हर वर्ग जुटा हुआ है. ऐसे में यूथ भी काफी उत्साहित हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे साफ-सफाई और खरीदारी भी कर रहे हैं. यूथ का मानना है कि परिवार के साथ दीपावली मनाने का मजा अलग है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका ऐसी ही लंबी छुट्टियों में मिल पाता है. वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि इस बार में पटाखे नहीं जलायेंगे. ज्यादातर परिवार के साथ दीपावली मनाने की बात करते हैं.चुटिया के रहने वाले गोविंद कहते हैं कि पढ़ाई के बीच ऐसे मौके मिलने पर अच्छा लगता है. त्योहार मनाने की तैयारी की है. इस बार पटाखे नहीं जलाऊंगा. प्रयास कर रहा हूं मेरी ओर से जितना बन पड़े पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचा सकूं. संत जेवियर कॉलेज के छात्र अभिषेक का कहना है कि परिवार के साथ दीपावली सेलिब्रेट करूंगा. मिठाई, कपड़े आदि की मार्केटिंग की है. पढ़ाई के बीच दीपावली के कारण थोड़ा समय मिला है. पूरा इंज्वॉय करने की योजना है. प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शशि कहते हैं मुझे यह त्योहार बेहद पसंद है. थोड़ा परेशान हो जाता हूं पटाखे की आवाज और इससे उठने वाले धुएं से. प्रयास करूंगा कि इससे बचूं. घर में छोटे बच्चे हैं उनके साथ मस्ती के साथ त्योहार सेलिब्रेट करूंगा. दोस्तों से मिलूंगा.संत जेवियर कॉलेज की छात्रा प्रियंका विश्वास का कहना है कि हमलोग बंगाली फैमिली से आते हैं. इसलिए दीपावली के साथ-साथ काली पूजा भी अच्छे से मनाती हूं. छोटी दीपावली में हमारे यहां 14 दीये जलाये जाते हैं. मिठाई, कपड़े, पटाखे की मार्केटिंग की है. घर में सारे परिवार के साथ सेलिब्रेट करूंगी. ढेर सारी मस्ती भी. छात्रा पूजा कहती हैं कि बिना मिठाई दीपावली कैसी. ढेर सारी मस्ती, पटाखे के साथ सेलिब्रेट करने का इरादा है. साथ ही पूजा-पाठ भी करूंगी. सभी कुछ अच्छा रहे यही प्रार्थना करूंगी.
BREAKING NEWS
परिवार के साथ है दीपावली का आनंद
लाइफ रिपोर्टर @ रांचीदीपावली व काली पूजा मनाने की तैयारी में हर वर्ग जुटा हुआ है. ऐसे में यूथ भी काफी उत्साहित हैं. पढ़ाई के साथ-साथ वे साफ-सफाई और खरीदारी भी कर रहे हैं. यूथ का मानना है कि परिवार के साथ दीपावली मनाने का मजा अलग है. परिवार के साथ समय बिताने का मौका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement