खूंटी. खूंटी पुलिस ने एरेंडा में 18 अक्तूबर को हुई नागेंद्र महतो की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में अनिल महतो व अजीत महतो को एरंेडा गांव से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन पिस्टल, चाकू व एक मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल नागेंद्र महतो की थी, जिसे अपराधी घटना के बाद अपने साथ ले गये थे. जानकारी के अनुसार एसडीपीओ दीपक शर्मा को सूचना मिली थी कि नागेंद्र महतो की हत्या में शामिल दो अपराधी एरेंडा गांव में छिपे हैं. त्वरित कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर अरुण कुमार दुबे व कृष्णकांत पांडा ने जवानों के साथ छापेमारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में दोनों ने पुलिस के समक्ष हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. बाद में उनके घर से हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किया गया. सूत्रों के मुताबिक नागेंद्र महतो ने अनिल व अजीत को 1.5 लाख रुपये उधार में दिया था. नागेंद्र अपने पैसे उनसे वापस मांग रहा था. इसी बात को लेकर उन दोनों ने उसकी हत्या कर दी.
BREAKING NEWS
नागेंद्र महतो हत्याकांड का खुलासा, दो गिरफ्तार….ओके
खूंटी. खूंटी पुलिस ने एरेंडा में 18 अक्तूबर को हुई नागेंद्र महतो की हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है. इस मामले में अनिल महतो व अजीत महतो को एरंेडा गांव से गिरफ्तार किया गया. उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तीन पिस्टल, चाकू व एक मोबाइल बरामद किया है. मोबाइल नागेंद्र महतो की थी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement