– शहीद सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रम और रात देर रात डीजीपी के घर पार्टी से नाराज हैं सीएम- डीजीपी व पुलिस के अन्य वरीय अधिकारियों के आग्रह पर पैरवी के लिए गये मुख्य सचिववरीय संवाददातारांची : 19 अक्तूबर को आयोजित शहीद सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रम, फिर डीजीपी के आवास पर हुई कॉकटेल पार्टी से नाराज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को डीजीपी को बुलाया. सीएम के बुलावे पर डीजीपी राजीव कुमार व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उनसे मिलने नहीं गये. डीजीपी और पुलिस विभाग के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती के पास गये. मुख्य सचिव से अनुरोध किया कि वह जाकर मुख्यमंत्री से बात करें. इसके बाद मुख्य सचिव मुख्यमंत्री से मिलने गयेे. मुख्य सचिव ने रंगारंग कार्यक्रम के आयोेजन में हुई खामियों को लेकर पुलिस अधिकारियों की तरफ से सीएम से माफी भी मांगी. सीएम ने श्री चक्रवर्ती को अपनी नाराजगी से अवगत कराया. इधर, मुख्य सचिव के लौटने तक पुलिस के अधिकारी उनके आवास पर ही बैठे रहे. हालांकि इस बारे में पूछने पर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी देने से अधिकारियों ने मना कर दिया. उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम से पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी नाराजगी जता दी थी. पुलिस अधिकारियों से यह भी पूछा था कि आयोजन के लिए किससे इजाजत ली गयी. इसके बाद मुख्य सचिव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर गारंटी दी थी कि कार्यक्रम में कोई गड़बड़ी नहीं होगी. समारोह में झारखंड की संस्कृति दिखेगी, महिलाओं के सम्मान का ध्यान रखा जायेगा. कार्यक्रम में फूहड़ता भी नहीं रहेगी. कार्यक्रम के दूसरे दिन सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें वायरल हो गयी, जिसमें डीजीपी राजीव कुमार समेत अन्य अधिकारी कॉकटेल पार्टी में दिख रहे हैं. इन वजहों से भी नाराज हैं सरकार के लोग- शहीदों के नाम पर पैसा की वसूली कर मुंबई से आये कलाकारों पर खर्च किया गया. इससे शहीदों के परिजनों को कुछ हासिल नहीं हुआ.- शहीद सम्मान समारोह और रंगारंग कार्यक्रम की जानकारी मुख्यमंत्री को विलंब से दिया गया. – रंगारंग कार्यक्रम में जिन कलाकारों को बुलाया गया, उसमें भाजपा के दो सांसद भी थे.- मुख्य सचिव ने जो गारंटी दी थी, कार्यक्रम में उसका कोई असर नहीं दिखा.
BREAKING NEWS
सीएम के बुलावे पर नहीं गये डीजीपी
– शहीद सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रम और रात देर रात डीजीपी के घर पार्टी से नाराज हैं सीएम- डीजीपी व पुलिस के अन्य वरीय अधिकारियों के आग्रह पर पैरवी के लिए गये मुख्य सचिववरीय संवाददातारांची : 19 अक्तूबर को आयोजित शहीद सम्मान समारोह में रंगारंग कार्यक्रम, फिर डीजीपी के आवास पर हुई कॉकटेल पार्टी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement