21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी को घेरने की तैयारी में तीसरा मोरचा

-मिल कर लड़ेगा ‘जनता परिवार’-सभी को एक करने में जुटे शरदसेंट्रल डेस्कभाजपा को चुनावों में एक के बाद एक जीत मिल रही है, लेकिन एक खतरा भी दबे पांव उसकी ओर बढ़ रहा है. खतरा है भारतीय राजनीति में मजबूत सत्ता पक्ष को हमेशा हिलाता रहा जनता परिवार. इस बार जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने […]

-मिल कर लड़ेगा ‘जनता परिवार’-सभी को एक करने में जुटे शरदसेंट्रल डेस्कभाजपा को चुनावों में एक के बाद एक जीत मिल रही है, लेकिन एक खतरा भी दबे पांव उसकी ओर बढ़ रहा है. खतरा है भारतीय राजनीति में मजबूत सत्ता पक्ष को हमेशा हिलाता रहा जनता परिवार. इस बार जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने इसकी कमान संभाली है. वे लालू यादव, मुलायम सिंह यादव, ओम प्रकाश चौटाला, अजित सिंह और एचडी देवेगौड़ा जैसे कई नेताओं को साथ लाकर एक नयी पार्टी बनाना चाहते हैं. लेकिन, पार्टी बनने से कहीं पहले वे राज्यसभा में भाजपा की सेहत बिगाड़ देंगे.क्या होगा राज्यसभा मेंराज्यसभा में भाजपा के 43 और कांग्रेस के 68 सांसद हैं. शरद जिन नेताओं को साथ लाने जा रहे हैं, उसके 24 सदस्य उच्च सदन में हैं. ऐसे में अगर 11 सांसदोंवाला वाम मोरचा और 12 सांसदोंवाली तृणमूल कांग्रेस ने इनका साथ दे दिया, तो संसद में एक-एक बिल पास कराना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगा. शरद यादव कहते हैं, ‘हम तो पहले से ही मुखर विरोध करते रहे हैं, बाकी भी करें तो अच्छा.’ कुछ ऐसे ही तेवर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नरेश अग्रवाल के हैं, ‘नेताजी से ज्यादा किसने भाजपा का विरोध किया है.’ हालांकि, कोई नहीं कह सकता कि मुलायम इस मोरचा में शालिम होंगे या नहीं. बहरहाल, मतवाले हाथी की तरह चलनेवाली भाजपा बहुत जल्द सर्वदलीय बैठकों के भंवर में उलझती दिख सकती है.दूरगामी असरभाजपा के तेज उभार के बाद इन सभी दलों के लिए वजूद का संकट पैदा हो गया है. ऐसे में शेर-बिल्ली भी एक घाट का पानी पीने को मजबूर हैं. जदयू सांसद अली अनवर कहते हैं, ‘लालूजी और नीतीशजी तो एक-दूसरे को पानी पी-पी कर कोसते थे, अब साथ हैं न.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें