18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महुगाइन ने सिमरिया को हराया

इटखोरी. रविवार की रात डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें महुगाइन बिरसा क्लब ने सिमरिया आकाशवाणी क्लब को 1-0 से सिमरिया को पराजित किया. मुख्य अतिथि आजसू प्रभारी मनोज चंद्रा ने विजेता को 5100 रुपये नगद तथा कप व उपविजेता को 3100 रुपये नगद व कप प्रदान किया. मौके पर काफी […]

इटखोरी. रविवार की रात डे नाइट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया. इसमें महुगाइन बिरसा क्लब ने सिमरिया आकाशवाणी क्लब को 1-0 से सिमरिया को पराजित किया. मुख्य अतिथि आजसू प्रभारी मनोज चंद्रा ने विजेता को 5100 रुपये नगद तथा कप व उपविजेता को 3100 रुपये नगद व कप प्रदान किया. मौके पर काफी संख्या में दर्शक उपस्थित थे.——————कार्यशाला आयोजितमयूरहंड. प्रशिक्षण भवन में सोमवार को एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वीटीएम आलोक कुमार ने किसानों को रब्बी फसल के बुआई की जानकारी दी. मौके पर प्रखंड के किसान उपस्थित थे.————–कीर्तन का आयोजनइटखोरी. जमशेदपुर से आये जयमंगला बाबा के सौजन्य से 12 घंटा का कीर्तन आयोजित किया गया. कीर्तन में काफी संख्या में लोग शामिल हुए.—————दिवाली की तैयारी जोरों परइटखोरी. प्रखंड में दिवाली तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. लोग अपने घरों की साफ-सफाई कर खरीदारी की तैयारी कर रहे हैं. धनतेरस के मौके पर बाजार की सजावट की जा रही है. सभी दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए कई प्रकार के ऑफर दे रहे हैं. इटखोरी में लगभग एक करोड़ रुपये के कारोबार का अनुमान लगाया गया है. धनतेरस को लेकर बाजार सज-धज कर तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें