17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने भाजपा ने किया चुनावी शंखनाद

कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने भाजपा ने किया चुनावी शंखनाद19 केएसएन 1,2 : सम्मेलन में मंच पर मौजूद भाजपा नेता तथा उपस्थित कार्यकर्तासंवाददाताखरसावां : खरसावां के गोंदपुर में भाजपा ने विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर चुनावी शंखनाद की तथा कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आ ान किया. सम्मेलन को संबोधित करते […]

कार्यकर्ता सम्मेलन के बहाने भाजपा ने किया चुनावी शंखनाद19 केएसएन 1,2 : सम्मेलन में मंच पर मौजूद भाजपा नेता तथा उपस्थित कार्यकर्तासंवाददाताखरसावां : खरसावां के गोंदपुर में भाजपा ने विस स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर चुनावी शंखनाद की तथा कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुट जाने का आ ान किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने विकास के लिए बहुमत की सरकार जरूरी बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा को विकास का एक मात्र विकल्प बताया. अर्जुन मुंडा ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण राज्य गंभीर दौर से गुजर रहा है. आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. जमीन की हेराफेरी हो रही है. विकास कार्य ठप है. बालू से तेल निकालने का कार्य हो रहा है. हर क्षेत्र में उत्पादन घट रही है. किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल रही है. लोस के साथ-साथ विस चुनावों में भी जनता कांग्रेस को नकार रही है. मुंडा ने कहा खरसावां के हर घर से उनका व्यक्तिगत व आत्मीय रिश्ता है. यहां से चुनाव जीते हैं और आगे भी जीतेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनी, तो सड़क, शिक्षा, सिंचाई, रोजगार, बिजली, पानी की व्यवस्था कर खरसावां के साथ-साथ राज्य की बेहतरी के लिये कार्य किया जायेगा. उन्होंने कहा कि हरियाणा व महाराष्ट्र के बाद अब झारखंड में भी भाजपा बहुमत के साथ जीत दर्ज करेगी.अर्जुन मुंडा सीएम बने, तो राज्य का काया पलट होगा : विद्युत महतोजमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि मोदी पीएम बने, तो पूरे देश का विकास हो रहा है और अब अर्जुन मुंडा सीएम बनेंगे, तो पूरे राज्य का विकास होगा. विकास पर ब्रेक लगाने के लिए ही अर्जुन मुंडा की सरकार को झामुमो ने गिराया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस व झामुमो ने सिर्फ यहां के खनिजों का दोहन किया, विकास के लिए कुछ भी नहीं किया.कई नेताओं ने किया संबोधितसम्मेलन को विधायक बड़कुंअर गागराई, प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मंगल सोय, अमर प्रीत सिंह काले, विनोद सिंह, रामनाथ महतो, लखीराम मुंडा, राजाराम महतो समेत कई नेताओं ने संबोधित करते हुए अर्जुन मुंडा को भावी मुख्यमंत्री बताया. संचालन युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव उदय सिंहदेव ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन साधु चरण महतो ने किया. सम्मेलन में काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे. स्वागत भाषण जिलाध्यक्ष रामनाथ महतो ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में करीब तीन हजार कार्यकर्ता पहुंचे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें