घोषणा से पहले और विचार-विमर्श करेंगेश्रीनगर. जम्मू कश्मीर में विभिन्न पक्षों से दिन भर विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित राज्य में विधानसभा चुनावों के समय के बारे में दिल्ली में और चर्चा की जायेगी. आयोग ने हालांकि स्पष्ट किया कि अगर राज्य में चुनाव समय पर होते हैं तो भी राहत एवं बचाव कार्य प्रभावित नहीं होंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत ने संवाददाताओं से कहा, ‘चुनाव के लिए हमारे फैसला करने की स्थिति में भी वे राहत कार्य में हस्तक्षेप नहीं करेंगे.’ संपत के साथ दोनों चुनाव आयुक्त हरिकृष्ण ब्रह्मा और सैयद नसीम अहमद जैदी भी थे. संपत ने कहा कि उन्होंने राज्य की सभी मान्यताप्राप्त राजनीतिक पार्टियों सहित विभिन्न पक्षों से मुलाकात की. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जम्मू कश्मीर में चुनाव कराने के लिए राज्य प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. सत्तारूढ़ नेशनल कांफ्रेंस ने आयोग से कहा कि पिछले महीने बाढ़ के कारण हुई व्यापक तबाही के मद्देनजर चुनाव कराने के लिए यह अनुकूल समय नहीं है. लेकिन, गंठबंधन में सहयोगी कांग्रेस और पीडीपी सहित विपक्षी दलों ने तय कार्यक्रम के अनुसार इस साल ही चुनाव कराये जाने का समर्थन किया.
जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर संपत ने की विभिन्न दलों से की बात, कहा
घोषणा से पहले और विचार-विमर्श करेंगेश्रीनगर. जम्मू कश्मीर में विभिन्न पक्षों से दिन भर विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव आयोग ने कहा कि बाढ़ से प्रभावित राज्य में विधानसभा चुनावों के समय के बारे में दिल्ली में और चर्चा की जायेगी. आयोग ने हालांकि स्पष्ट किया कि अगर राज्य में चुनाव समय पर होते हैं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement