बेटी बचाओ संकल्प के साथ आरती उतारी जायेगीमां काली का भजन प्रस्तुत किया जायेगासंवाददाता, रांचीकाली पूजा स्वागत समिति काली पूजा का भव्य आयोजन करेगी. इस वर्ष 1001 महिलाएं एक साथ आरती उतारेंगी. सामूहिक आरती 24 अक्तूबर को संध्या साढ़े छह बजे से होगी. इस बार ये महिलाएं बेटी बचाओ संकल्प के साथ आरती उतारेंगी. समिति के अध्यक्ष प्रेम वर्मा ने बताया कि हर साल अलग-अलग उद्देश्य के साथ आरती की जाती है, इस बार बेटी बचाओ का संकल्प लिया गया है. एक साथ महिलाएं आरती करेगी, जैसे वह अपनी बेटी का कन्या पूजन कर रही हो. महिलाएं पारंपरिक परिधान में आरती में शामिल होंगी. आरती के समय मां काली का भजन प्रस्तुत किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मां दुर्गा का रूप ही मां लक्ष्मी, मां सरस्वती एवं मां काली हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद सुबोधकांत सहाय के अलावा कई विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे. भ्रूण हत्या को रोकना है उद्देश्यप्रेम वर्मा ने बताया कि वर्तमान समाज अपने को शिक्षित मानता है. कंप्यूटर एवं रॉकेट के इस युग में भी लोग भ्रूण हत्या को प्रश्रय देते हैं. मां काली के सामने संकल्प लेेने से लोगों में जागरूकता आयेगी एवं लोग भू्रण एवं बेटी की हत्या से बचेंगे. आयोजन में मुख्य संरक्षक दीपक प्रकाश, सचिव संजय कुशवाहा, अध्यक्ष प्रेम वर्मा, सह सचिव अजय जायसवाल, मोनू विश्वकर्मा, सचिदानंद सोनी, संतोष टोप्पो एवं वरीय उपाध्यक्ष रवि प्रकाश, रंजीत गुप्ता व पप्पू वर्मा आदि लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
1001 महिलाएं उतारेंगी आरती
बेटी बचाओ संकल्प के साथ आरती उतारी जायेगीमां काली का भजन प्रस्तुत किया जायेगासंवाददाता, रांचीकाली पूजा स्वागत समिति काली पूजा का भव्य आयोजन करेगी. इस वर्ष 1001 महिलाएं एक साथ आरती उतारेंगी. सामूहिक आरती 24 अक्तूबर को संध्या साढ़े छह बजे से होगी. इस बार ये महिलाएं बेटी बचाओ संकल्प के साथ आरती उतारेंगी. समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement