15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने चहेते को निदेशक बनाना चाहते हैं मंत्री

मामला : पशुपालन निदेशक के प्रभार का मुख्यमंत्री के अनुमोदन के विपरीत निदेशक बनाना चाहते हैं मंत्रीमनोज सिंह, रांची पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक निदेशक का प्रभार अपने चहेते को देना चाहते हैं. विभाग में हाल ही में पदस्थापित हुई संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा को वह निदेशक का प्रभार देना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने विभागीय […]

मामला : पशुपालन निदेशक के प्रभार का मुख्यमंत्री के अनुमोदन के विपरीत निदेशक बनाना चाहते हैं मंत्रीमनोज सिंह, रांची पशुपालन मंत्री मन्नान मल्लिक निदेशक का प्रभार अपने चहेते को देना चाहते हैं. विभाग में हाल ही में पदस्थापित हुई संयुक्त सचिव शुभ्रा वर्मा को वह निदेशक का प्रभार देना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने विभागीय अपर मुख्य सचिव आदित्य स्वरूप को एक पीत पत्र लिखा है. इससे पूर्व विभाग ने वर्तमान प्रभारी संयुक्त निदेशक डॉ रजनीकांत तिर्की को निदेशक का प्रभार देने की संचिका तैयार की थी. यह संचिका सारी प्रक्रिया को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री के पास गयी थी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डॉ तिर्की को निदेशक का प्रभार दिये जाने का अनुमोदन कर दिया था. यह संचिका 26 सितंबर को लौट कर विभाग आयी. संचिका विभागीय मंत्री मन्नान मल्लिक के अवलोकन के लिए भेजी गयी, जब तक लौट कर नहीं आयी है. इसी बीच 16 अक्तूबर को मंत्री ने सचिव को पीत पत्र लिखा. इसमें हाल ही में भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर प्रोन्नत हुई शुभ्रा वर्मा को आवंटन व दैनिक कार्यों के लिए निदेशक का प्रभार दिये जाने संबंधी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. नियमावली में संवर्गीय है निदेशक का पद राज्य गठन के 14 साल के बाद पशुपालन विभाग के चिकित्सकों की नियमावली तैयार की गयी है. कैबिनेट के अनुमोदन के बाद इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इसमें पशुपालन निदेशक का पद संवर्गीय है. मतलब विभाग के पशु चिकित्सक ही प्रमोशन से इस पर जायेंगे. नियमावली बनने के से पूर्व डॉ एजी बंदोपाध्याय की नियुक्ति जेपीएससी ने इंटरव्यू के माध्यम से की थी. संघ ने दर्ज कराया विरोध पशु चिकित्सा संघ ने पशुपालन निदेशक के पद पर नियुक्ति नहीं किये जाने की जानकारी मुख्यमंत्री को दी है. संघ ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर कहा कि जिनके नाम की अनुशंसा सीएमओ से हुई है, उनकी नियुक्ति मंत्री नहीं करने देना चाहते हैं. संघ के अध्यक्ष विमल खलखो ने बताया कि निदेशक का पद संवर्गीय पद है. इसके स्थान पर गैर संवर्ग के पदाधिकारी को बैठाने की तैयारी हो रही है. इसका हर स्तर पर विरोध होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें