18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संस्कृति से जुड़े दीया अपनायें

फोटो—कौशिकसेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर की ओर से दीया प्रदर्शनी, आज होगा समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांची भारतीय संस्कृति में हर त्योहार का अपना महत्व है. दीपावली में दीया जलाने की परंपरा है. भारतीय परंपरा को अपनाने एवं उसे बचाने के लिए सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर, लायंस क्लब एवं लियो क्लब के संयुक्त तत्वावधान में […]

फोटो—कौशिकसेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर की ओर से दीया प्रदर्शनी, आज होगा समापनलाइफ रिपोर्टर @ रांची भारतीय संस्कृति में हर त्योहार का अपना महत्व है. दीपावली में दीया जलाने की परंपरा है. भारतीय परंपरा को अपनाने एवं उसे बचाने के लिए सेंटर ऑफ आर्ट एंड कल्चर, लायंस क्लब एवं लियो क्लब के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को दो दिवसीय दीया एग्जीबिशन का आयोजन लायंस क्लब में किया गया. इसमें तरह-तरह के दीये की प्रदर्शनी लगायी गयी है. उसे आकर्षक लुक दिया गया है. कलाकार दीया की पेंटिंग भी कर रहे हैं. यहां जुट रही भीड़ दीया के महत्व को बयां कर रही है. पहले दिन लोगों दीये की खूब खरीदारी की. पर्यावरण से जुड़ने का संदेश प्रदर्शनी में युवा आयोजकों द्वारा पर्यावरण से जुड़ने का संदेश भी दिया गया. विशिष्ट अतिथियों को कलश के आकार वाले मिट्टी के पात्र में पौधा को भेंट के रूप में दिया गया. इस पौधे को अपने-अपने घरों में लगाने की अपील की गयी. साथ ही हर व्यक्ति को पर्यावरण की रक्षा में सहयोग करने की अपील भी की गयी.प्रदर्शनी में ये हैं खासपेंटिंग दीया, स्कैचिंग दीया, डिजाइनर दीया सहित आकर्षक दीया का स्टॉल लगाया गया है. पेंटिंग दीया की कीमत 100 रुपये दर्जन है. डिजाइनर दीया 15 रुपये पीस उपलब्ध है. प्लेन दीया के 51 सेट की कीमत 110 रुपये है. दीया बनाने की प्रक्रिया को देख रहे हैं लोगप्रदर्शनी में लोगों को दीया बनाने की प्रक्रिया को देखने का मौका मिल रहा है. कुम्हार कैसे चाक पर मिट्टी को गढ़ता है. कैसे इसके बाद दीया का निर्माण होता है, इसको प्रदर्शित किया गया है. कुम्हार गोविंद प्रजापति और मुकुंद प्रजापति इस काम में लगे हुए हैं. लोगों को स्वयं दीया बनाने का मौका दिया जा रहा है. दीया बनाने की होड़ प्रदर्शनी में आये लोगों में देखी जा रही है. लोग खूब फोटोग्राफी कर रहे हैं. कुम्हार व कारीगर आज होंगे सम्मानितप्रदर्शनी के समापन पर रविवार को आयोजकों द्वारा कुम्हार और कारीगरों को सम्मानित किया जायेगा. आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इससे मनोबल बढ़ेगा. इनका है सहयोगदो दिवसीय आयोजन में कुणाल आचार्य, कुणाल चौधरी, मोहित चोपड़ा, मयूर बुधिया, सृष्टि वर्मा, दीपा आचार्य, आयुष जैन आदि सहयोग कर रहे हैं. क्या कहते हैं कुम्हारअब हमारे पास दीया की डिमांड कम हो गयी है. अब लोग पहले की तरह खरीदने नहीं आते है. पहले दीपावली के बाजार से हमारा साल भर घर चलाने का खर्च निकल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. देखते हैं यह संस्था हमारे लिए क्या कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें